हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : देशभर में सैंकड़ों जरूरतमंदों को इस ऐप के माध्यम से रक्तदाताओं से संपर्क कर मिला जीवनदान : राकेश शर्मा
जब किसी जरूरतमंद को किसी विशेष ब्लड ग्रुप के रक्त की जरूरत पड़ जाती है तो उस बीमार के परिवार के लोग उस रक्त के लिए बहुत परेशान होते है। उस परेशानी को देखते हुए स्वामी सदानंद जी की अनुकंपा से प्रोफेसर विकास आनंद व प्रोफेसर गणेश भट्ट के दिशा निर्देशन में प्राध्यापक राकेश शर्मा के सहयोग से कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्र मुकुल बांगा ने इस हेल्प4यू (Help4You) ऐप बनाई।
प्रध्य्यापक राकेश शर्मा ने बताया कि इस ऐप पर 7749 स्थानों के रक्तदाताओं को रजिस्टर करने की सुविधा दी है। अभी तक लगभग 800 रक्तदाता अलग—अलग स्थानों से इस ऐप पर स्वेच्छा से रजिस्टर हो गए है। जिस किसी को भी विशेष ग्रुप के रक्त की जरूरत होती है वो आसानी से उस ग्रुप के स्वेच्छिक रक्तदाता से इस ऐप के माध्यम से संपर्क कर सकता है। अभी तक सैंकड़ों जरूरतमंदों ने इस ऐप के माध्यम से फायदा उठाया है। इस ऐप का उद्देश्य शत—प्रतिशत स्वेच्छिक रक्तदान को जन—जन तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि यह ऐप मोबाइल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है।
ताजा उदाहरण देते हुए प्राध्यापक राकेश शर्मा ने बताया कि हिसार जिले के खारिया गांव का दलबीर सिंह, जो कि गंभीर बीमारी से पीड़ित है, उसका डायलिसिस चल रहा है| कैंप चौक स्थित अस्पताल में दाखिल दलबीर के लिए खून की जरूरत पड़ी, परिजन व जानकार खून के लिए भटक रहे थे, वे खून की पड़ताल करते—करते सर्वोदय अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचे, वहां पर भी खून नहीं मिला तो ब्लड बैंक कर्मचारी ने हेल्प4यू (Help4You) पर सर्च किया। उन्होंने इस ऐप पर सर्च करके हिसार के वरिष्ठ पत्रकार राजेश्वर बैनीवाल से संपर्क किया, जिनका इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन था। राजेश्वर बैनीवाल ने ब्लड देने के लिए तुरंत हां भर दी और सवोदय अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। इससे पहले भी वे तीन—चार बार गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों के लिए रक्तदान करने पहुंच चुके हैं। इस तरह हेल्प4यू (Help4You) ऐप किसी की जिंदगी बचाने में सहायक हुई। उन्होंने आम जनता, खासकर युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे रक्तदान के प्रति खुद जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करें ताकि जरूरतमंदों के लिए रक्त की पूूर्ति करके किसी का अनमोल जीवन बचाया जा सके।
Posted On : 11 Jul, 2022