हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में जूनियर रिसर्च फैलो (जेआरएफ) परीक्षा के लिए आयोजित तीन सप्ताह अवधि का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। छात्र कल्याण निदेशालय के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के अंतर्गत मृदा विज्ञान विभाग द्वारा इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था जिसमें भारी संख्या में स्नातक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. एस.के. पाहुजा मुख्यातिथि थे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा यह प्रशिक्षण विश्वविद्यालय के स्नातकों को देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्नातकोंत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला दिलाने में बहुत उपयोगी साबित होगा।
इस अवसर पर डॉ. हरदीप श्योराण ने मंच का संचालन करते हुए प्रशिक्षण का पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया जबकि प्रशिक्षणार्थी विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण के आयोजन के लिए कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मृदा विभाग के अध्यक्ष डॉ. एम.के. शर्मा सहित डॉ. दिनेश तोमर, डॉ. के.के. भारद्वाज, डॉ. रामप्रकाश, डॉ. देवराज व अन्य वैज्ञानिकगण मौजूद रहे।
Posted On : 11 Jul, 2022