अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए समाज की‌ तरफ से देश भर से बस सेवा आरंभ की गई है- बजरंग गर्ग

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : अग्रोहा धाम में 13 जुलाई को भव्य भजन संध्या, छप्पन भोग का कार्यक्रम होगा
     वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्यों ने भाग लिया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा करने के उपरांत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के संगठन द्वारा अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए देश भर से बस सेवा चालू की गई है ताकिa ज्यादा से ज्यादा लोग परिवार सहित अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आ सके। माता लक्ष्मी जी, माता वैष्णो देवी, भैरव बाबा, तिरुपति बाला जी, अमरनाथ जी की बर्फानी गुफा में दर्शन के लिए लिफ्ट लगाई जा रही है और रामेश्वर धाम के साथ-साथ सभी मंदिरों, सभी देवी-देवताओं की संचालित झांकियां, माता वैष्णो देवी गुफा व कमरों का सुंदरीकरण व विस्तार किया जा रहा है। धाम के मुख्य गेट का राजस्थान के कारीगरों द्वारा भव्य सुंदरीकरण करवाने का काम तेजी से चल रहा है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में देश के कौने-कौने से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था सचारु रूप से अग्रोहा धाम की तरफ से की गई है। श्री गर्ग ने कहा कि 13 जुलाई 2022 को गुरु पूर्णिमा पर भव्य भजन संध्या, छप्पन भोग व भंडारे का कार्यक्रम होगा। जिसमें भारी संख्या में धर्म प्रेमी भाग लेंगे। इस अवसर पर शैलेंद्र मित्तल, भगवान दास ऐरन व विजय मित्तल, उज्जैन,रमेश बंसल दिल्ली, पवन गोयल यूपी, राम लाल अग्रवाल हिमाचल, सुरेश गुप्ता पंजाब, विकास गर्ग गुरुग्राम, संजय गर्ग मुरैना, वीरेंद्र कुमार बंसल राजस्थान, सत्यनारायण अग्रवाल अहमदाबाद, सत्यनारायण अग्रवाल कोलकाता, मुन्ना लाल अग्रवाल रायबरेली, वीरभान मंगल पुणे, चूड़ियां राम गोयल टोहाना, ऋषि गर्ग हिसार आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।


Posted On : 11 Jul, 2022