13 जुलाई को नारायणी देवी सेवा सदन में मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा का पर्व --- सुरेंद्र हिंदुस्तानी

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा का विशेष पर्व मनाया जाता है । इसी उपलक्ष में भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति जिला हिसार के पदाधिकारियों ने गुरु पूर्णिमा पर्व को मनाने के लिए डॉ मुकेश कुमार भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक कर यह फैसला लिया कि नारायणी देवी सेवा सदन अग्रवाल कॉलोनी नजदीक दयानंद कॉलेज हिसार में शाम को 5:00 से 7:00 बजे योग प्राणायाम व हवन यज्ञ के साथ गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी यह जानकारी देते हुए सुरेंद्र हिंदुस्तानी प्रेस प्रवक्ता भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति जिला हिसार ने कहा कि अनादि काल से गुरु ने शिष्य का हर क्षेत्र में व्यापक एवं समग्रता से मार्गदर्शन किया है । आज अगर हम स्वस्थ हैं तो इसमें हमारे योग गुरु श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी महाराज का बहुत बड़ा योगदान है । उन्होंने विश्व में योग का डंका बजा कर योग को घर-घर तक पहुंचा दिया है । और आज हम सभी इसे अपनाकर बीमारियों से निजात पा रहे हैं । भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इसका ताजा उदाहरण है । इसलिए गुरु का स्थान माता-पिता से भी ऊंचा माना जाता है । उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे जिले में किए जाएंगे और सभी योग कक्षाओं के साधक , योग शिक्षक , पदाधिकारी व आम जनसाधारण भी इसका हिस्सा बनेंगे । ऑनलाइन बैठक में चर्चा के दौरान पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी वीरेंद्र बडाला , सुरेंद्र हिंदुस्तान प्रेस प्रवक्ता , सुनील कुमार महामंत्री ,यज्ञ प्रभारी विनय मल्होत्रा , महिला प्रभारी कविता शर्मा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।



Posted On : 11 Jul, 2022