संयुक्त किसान मोर्चा,हिसार ने खेदड़ धरने का किया समर्थन। बड़ी संख्या में महापंचात में ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर पहुंचेंगे

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  आज संयुक्त किसान मोर्चा हिसार कमीशनरी की बैठक खेदड़ धरने पर हुई। सभी ने सर्वसहमति से फैसला लिया कि खेदड़ धरने पर 13 जुलाई को महापंचायत है। धर्मपाल खेदड़ 8 जुलाई को पुलिस की लाठियां लगने से मौत हो गई है और हमारे ही साथियों पर 302, 307 की धाराओं के तहत 10 नामजद सहित 810 लोगों पर मुकदमें दर्ज कर दिए है चार साथियों को जेल में बंद कर दिया। प्रसाशन की मानसिकता में खोट है।
       संयुक्त किसान मोर्चा हिसार कमीशनरी के चारों जिलों हिसार,फ़तेहाबाद, सिरसा और जींद के कई तहसीलों का खरीफ 2020-2021 मुआवजा नहीं मिला है। मुआवजे की मांग को लेकर 15 जुलाई को हिसार कमीशनरी दफ्तर पर ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर पक्का मोर्चा लगाने का ऐलान किया था। लेकिन खेदड़ गांव की घटना को देखते हुए 15 जुलाई को हिसार कमीशनरी दफ्तर पर ट्रैक्टर ट्रालियां के साथ पक्का मोर्चा लगाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। 13 जुलाई की खेदड़ धरने पर महापंचायत में हिसार कमीशनरी के चारों जिलों के और सभी धरनों, सभी किसान संगठनों व सभी टोलों के लोग अपनी-अपनी ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर बड़ी संख्यां में पहुंचेंगे।
 आज इस मीटिंग में डाक्टर करतार सिवाच, शमशेर नम्बरदार,रणबीर मलिक,हरिकेश काबरछा,धर्मपाल बडाला,दिलबाग सिंह हुड्डा,कुलदीप खरड़,सरदानन्द राजली,अनीश खटकड़, संदीप चहल,हर्षदीप गिल,दशरथ मलिक,सतीश चैयरमैन, धोला जेवरा, नरेश भ्याण, बलराज मलिक, कैलाश मलिक, विकास श्योराण, हवासिंह, रामबीर न्योली,रीमन नैन, मास्टर धूपसिंह, सुधीर, काला गामड़ा, रवि ब्याणा खेड़ा, जयपाल सिंधु, राजू प्रधान, अंग्रेज बूरा आदि शमिल रहें।



Posted On : 11 Jul, 2022