नकली नोट मामले में संलिप्त दो आरोपी को शिमला से, एक को कैथल से गिरफ्तार कर 2,38,800 रुपए के नकली करेंसी नोट बरामद किए

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  पुलिस अधीक्षक हिसार श्री लोकेंद्र सिंह,आईपीएस के निर्देशानुसार हिसार पुलिस हर मामले में उसके आखरी कड़ी तक जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में सीआईए पुलिस टीम ने निरीक्षक प्रहलाद राय के नेतृत्व में  राजगुरु मार्केट हिसार से 2,56,100 रुपए के नकली करेंसी नोट बरामदगी मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए दादरी, गौतमबुद्ध नगर, उत्तरप्रदेश निवासी पवन, शास्त्री पार्क बुराड़ी, दिल्ली निवासी विकास पटेल और मुडखर, तलेली, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश निवासी नवनीत उर्फ नवी को थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 489C के तहत अंकित अभियोग संख्या 533 दिनाक 04.07.2022  में  गिरफ्तार किया है।
 गिरफ्तार आरोपी:-
1. पवन वासी दादरी, गौतमबुद्ध नगर, उत्तरप्रदेश ।
2. विकास कुमार पटेल वासी शास्त्री पार्क बुराड़ी, दिल्ली
3. नवनीत उर्फ नवी वासी मुडखर, तलेली, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश
पुलिस कार्रवाई: सीआईए हिसार प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद राय ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस टीम ने नकली नोट मामले में समालखा पानीपत निवासी अभय को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान पुलिस टीम ने अभय की निशानदेयी पर संजोली, माल रोड, शिमला, हिमाचल प्रदेश से मुडखर, तलेली, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश निवासी नवनीत उर्फ नवी और शास्त्री पार्क, बुराड़ी दिल्ली निवासी विकास कुमार पटेल को गिरफ्तार किया।
    आरोपी नवनीत उर्फ नवी BA LLB पास है और मड़ीं अदालत में वकालत की प्रैक्टिस करता था। जो इसने करीब दो महीने पहले बंद कर दी थी। आरोपी के ऊपर कर्जा है जो इसने अपना कर्जा उतारने के लिए मोबाईल पर आसान व कम समय में पैसा कमाने के तरीके ढूंढता रहता था। आरोपी नवनीत उर्फ नवी में लगभग एक महीना पहले फेसबुक पर  Fake Currency के नाम से विज्ञापन देखा और वहा पोस्ट किए गए व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज किया। इस पर नवनीत के पास उसी व्हाट्सएप पर बुराड़ी, दिल्ली निवासी विकास  कुमार पटेल में मैसेज भेज नवनीत को वीडियो कॉल पर नकली नोटों के सैंपल दिखाए और नवनीत को समालखा पानीपत बुलाया। समालखा आने पर विकास कुमार ने नवनीत को 700 रुपए के नकली नोट दिखाए और दोनो की आपस में दोस्ती हो गई। विकास कुमार ने नवनीत से कहा कि समालखा में ज्यादा काम नहीं है तो नवनीत ने कहा कि शिमला पर्यटन स्थल है  बहुत सारे  सैलानी पूरे भारत से यहां घूमने आते है नकली नोटो का धन्धा यहां आराम से चल जायेगा और पहाड़ी एरिया होने के कारण यहां पुलिस का भी डर नही है। नवनीत उर्फ नवी दोबारा फिर से समालखा, पानीपत विकास कुमार के कमरे पर गया जहा विकास के साथ अभय , रविकान्त किराये के कमरे में नकली नोट तैयार कर रहे थे। नवनीत ने विकास के साथ सैटिगं कर कहा कि वह विकास और साथियों को नया लैपटाप , प्रिन्टर लेमिनेटर व नोट छापने के लिये शिमला में कमरा उपलब्ध करवा देगा व मोटा कमीशन भी देगा । सबकी सहमति से आरोपी नवनीत उर्फ नवी ने संजोली, माल रोड शिमला में  दो कमरे किराये पर ले लिये । जिसमें से एक कमरे में नकली नोट तैयार करने के लिये लेपटाप , प्रिन्टर , कलर इकंटैक प्रिन्टर , दो लैमिनेटर कागज स्याही वगैरा खरीद कर रख लिये। आरोपी नवनीत उर्फ नवी ने ऑनलाइन टैक्सी बुक कर विकास को शिमला बुलाया और साथ ही ऑनलाइन पेमेंट कर खरीदे गए नंबर से  Fake Currency के नाम से एक आई डी तैयार की, ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राहक ढूंढे का सके। नवनीत उर्फ नवी और विकास कुमार पटेल ने 30 हजार रुपये के नकली नोट तैयार किये तथा विकास ने किसी को झांसे में देकर दस हजार रुपये में दे दिये । इतनी आसानी से नकली नोटों के चलने पर आरोपियों ने सौ - सौ व दो - दो सौ के करीब तीन चार लाख के नकली नोट तैयार कर किए, जिसमें करीब दो लाख पैतीस हजार रूपयो की कटिंग भी कर ली थी और बाकी की कटिंग करनी अभी बकाया थी । नवनीत उर्फ नवी द्वारा तैयार की गई फेस सोशल मीडिया आई डी को देख दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर गौतम बुद्ध नगर निवासी पवन ने मैसेज कर चार लाख रुपये के नकली नोट की डिमांड की। नवनीत उर्फ नवी ने चार लाख रुपए के नकली करेंसी नोटों के बदले में आपके एक लाख पचास हजार रुपये के असली नोट मांगे। 08.07.2022 को विकास पटेल, पवन को नकली नोटों के सैंपल देकर आया और सैंपल पसंद आने पर कल नवनीत और विकास , पवन को कैथल में  चार लाख में नकली करेंसी नोट देने वाले थे जिसमे से 2,34,000 रुपए के नकली करेंसी नोटों को कटिंग की जा चुकी थी और कुछ कटिंग बाकी थी। नवनीत और विकास की निशानदेयी पर पवन को कैथल से 4400 रूपये की नकली करेंसी नोट और i10 गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया।
     आरोपी पवन रेलवे रोड दादरी, गौतम बुद्ध नगर में पिछले 5 वर्षों से " पवन नागर के नाम से " खुद का क्लीनिक चलाता है और आरोपी ने 2016 में श्री साई आयुर्वेदिक मैडिकल कालेज एवं हस्पताल अलीगढ़ से BAMS की परीक्षा पास की थी और एक जनरल फिजिशियन है। आरोपी विकास कुमार पटेल बीएससी पास है। और बच्चो को ट्यूशन देता है।
आरोपियों से बरामदगी  :-
1. लैपटॉप
2. प्रिंटर कलर सह स्कैनर
3. 2 लेमिनेटर
4. इंक टैंक प्रिंटर
5. ब्लैक प्रिंटर लेजर
6. 2,38, 800 रुपए के नकली करेंसी नोट
7. 446 प्रिंटेड शीट्स fake currency notes A4 size (50 रुपए की 116 सीट, 100 रुपए की 187सीट, 200 रुपए 69 सीट, 500 की 74 सीट। सभी सीट A4 size   के पेपर है है और प्रत्येक सीट पर 4 नकली करेंसी नोट छपे है।)

 पुलिस टीम:-
1. निरीक्षक प्रहलाद राय
2. एएसआई महाबीर
3. एएसआई सुभाष
4. EASI निजामुद्दीन
5.एचसी जितेंद्र
6.सिपाही सोहन लाल


Posted On : 11 Jul, 2022