भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश जी के नाम से बरवाला चुंगी से क्लॉथ मार्केट तक के मार्ग का नामकरण किया गया।

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : केशव शाखा ने गठन के समय से ही अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं - जिया लाल बंसल
      भारत विकास परिषद के 60 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नगर निगम हिसार द्वारा बरवाला चुंगी से क्लॉथ मार्केट तक के मार्ग का नामकरण भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश जी के नाम से किया गया। भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम प्रांत मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता ने बतायै कि 10 जूलाई को प्रात: 8 बजे महापौर नगर निगम हिसार के सरकारी निवास पर एक भव्य कार्यक्रम में श्री गौतम सरदाना जी, महापौर हिसार ने उक्त मार्ग पर डॉ सूरज प्रकाश मार्ग नामकरण के बोर्ड का अनावरण किया। पूरी सभा ने महापौर गौतम सरदाना जी एवं पूरी नगर निगम टीम का खड़े होकर करतल ध्वनि से धन्यवाद किया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत श्री गौतम सरदाना जी सह पत्नी श्रीमती मोनिका सरदाना, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह जी, भाविप क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क श्री सुरेंद्र लाहौरिया जी, क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती अनुपमा अग्रवाल जी, क्षेत्रीय सचिव सेवा श्री महिपाल यादव जी, प्रांतीय अध्यक्ष श्री जिया लाल बंसल जी, प्रांतीय महासचिव श्री कैलाश शर्मा जी, प्रांतीय महिला संयोजिका डॉ. सुमन यादव, केशव शाखा अध्यक्ष श्री आनन्द गुप्ता जी ने माँ भारती एवं परिषद के अधिष्ठाता देव स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

नीरज गुप्ता ने बताया कि मंच संचालन केशव शाखा सचिव श्री मुकेश बंसल जी ने किया। मुकेश बंसल जी ने सभा में बताया कि केशव शाखा के गठन से ही सभी सदस्यों ने विचार किया कि भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश जी के राष्ट्र उत्थान के कार्यों को देखते हुए हिसार में उनके नाम से कोई मार्ग होना चाहिये, जिससे समाज को राष्ट्र-धर्म-समाज की सेवा करने की प्रेरणा मिले। इस संदर्भ में भारत विकास परिषद केशव शाखा ने महापौर श्री गौतम सरदाना जी को एक पत्र लिखकर हिसार के किसी एक मार्ग का नाम डॉ सूरज प्रकाश के नाम से करने का अनुरोध किया और सबके सत्प्रयासों से नगर निगम हिसार ने प्रार्थना स्वीकार करते हुए हाउस में सर्वसम्मति से पास कर 14 अगस्त 2021 को केशव शाखा के शपथ ग्रहण समारोह में श्री गौतम सरदाना जी ने भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमान विनीत गर्ग जी एवं अन्य अधिकारियों के समक्ष डॉ सूरज प्रकाश मार्ग की घोषणा कर दी थी। जिसका आज विधिवत उद्घाटन किया।

भाविप प्रांतीय अध्यक्ष श्री जिया लाल बंसल जी ने अपने संबोधन में भारत विकास परिषद केशव शाखा की पूरी टीम को बधाई देते हुए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करी। उन्होंने बताया कि केशव शाखा ने गठन के समय से ही अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे भारत में 201 सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण करने वाली पहली शाखा का रिकॉर्ड केशव शाखा के नाम दर्ज हैं। जिया लाल जी ने बताया कि कोविड के समय पूरे भारत में सबसे ज़्यादा टीकाकरण करने वाली शाखा भी केशव शाखा ही हैं और आज समस्त भारत में हिसार में डॉ सूरज प्रकाश जी के नाम से मार्ग का नामकरण करवाने का रिकॉर्ड भी केशव शाखा ने अपने नाम से दर्ज करवा लिया हैं।

क्षेत्रीय सचिव सुरेंद्र लाहौरिया जी ने बताया संगठन विस्तार की योजना के अनुरूप पिछले वर्ष केशव शाखा का गठन हुआ और भाविप केशव शाखा को हिसार शहर का प्यार और समर्थन मिला जिससे केशव शाखा देश भर की पहली सबसे ज्यादा संख्या में शपथ ग्रहण करने वाली शाखा बनी। उन्होंने केशव शाखा के द्वारा साल भर में किये कार्यो की प्रशंसा करते हुए  सब कार्यकर्ताओ ओर सदस्यों को  साधुवाद दिया।
इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चैयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिये नगर निगम हिसार ओर केशव शाखा बधाई दी। और कहा राष्ट्र धर्म समाज के उत्थान में उत्कृष्ट योगदान देने के लिये डॉ सूरज प्रकाश भाविप संस्थापक  के नाम पर मार्ग का नाम वास्तव में समाज को प्रेरणा देने वाला सिद्ध होगा। आज भाविप स्थापना दिवस पर उनको हम सबकी श्रधंजलि भी है।
इस अवसर पर श्री गौतम सरदाना महापौर हिसार ने डॉ सूरज प्रकाश जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को भारत विकास परिषद द्वारा किये जा रहे समाजोथान के कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने कहा  केशव शाखा ने एक वर्ष में शहर हिसार में सम्पर्क सहयोग संस्कार सेवा और समर्पण के हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किये है। इसके लिये सभी कार्यकर्ताओं और पूरी शाखा का तहेदिल से अभिनन्दन।

आज के अवसर पर श्री राजेश कौथ एस्टेट आफिसर हुडा ने भी सभी को बधाई दी और पौधरोपण की जो मुहिम नगरनिगम हिसार ओर हुडा ने छेड़ी हुई है उसके लिए प्रेरित किया।

आज के इस अवसर पर डॉ जेपीस नलवा, टीनू जैन पार्षद नगर निगम हिसार, अनिल अरोड़ा प्रधान क्लॉथ मार्किट असोसिएशन,राम बाबू जी सिंघल प्रान्त अध्य्क्ष वनवासी कल्याण आश्रम, भाविप वीर शाखा से अध्य्क्ष डॉ सतीश वर्मा व उनकी टीम,  चर्द्रशेखर आजाद शाखा से अध्य्क्ष जगमोहन जी व उनके साथी, विवेकानंद शाखा से अध्य्क्ष राजेश जैन, प्रान्त सयोजक सेवा मनीष जैन, रामलीला कमेटी कटला से राजेश बंसल महासचिव, रमेश लोहिया कोषाध्यक्ष, विजय ढल , देश रॉज मनचंदा, भजनलाल अरोड़ा, मेहरचंद मनचंदा , सुरेश कक्कड़, प्रवीण पोपली, टीनू आहूजा, व केशव शाखा से वीरेंदर लाहौरिया,सह प्रान्त महिला प्रमुख रेखा अग्रवाल,निशा गुप्ता, पूजा सिंगला, पिंकी गोयल, कुसुम लाहौरिया, दीपक गौतम, मणिक मित्तल, सुधीर सिंगल, तिलक जैन, संदीप कोकचा, दीपक महिपाल, शक्ति अग्रवाल, समीर सरदाना,अतुल गर्ग, कैलाश सिंगल, राजेश छोक्कर,डॉ सुशील सिंगला, डॉ नीतू सिंगला , गोसेवा आयोग के अश्वनी लाहौरिया व नगर से बहुत से गणमान्य उपस्थित रहे।



Posted On : 11 Jul, 2022