श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने गांव सातरोड खास में पुस्तकालय का शिलान्यास किया

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : संत शिरोमणि कबीर आश्रम सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित।
     श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास को आधार मानकर ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाबद्ध ढंग से प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

           वे रविवार को संत शिरोमणि कबीर आश्रम सेवा समिति के सौजन्य से गांव सातरोड खास स्थित संत कबीर आश्रम में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मेयर गौतम सरदाना,बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग सहित समिति के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। श्रम एवं रोजगार मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को शुरू किया गया है। सरकार द्वारा ऋषि-मुनियों संत-महात्माओं की जयंती इसलिए मनाई जा रही हैं ताकि नागरिक उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने लाइब्रेरी का शिलान्यास किया और इसके निर्माण हेतु अपने स्वैच्छिक को से 11 लाख रुपए तथा दीपा चौक के सौंदर्यकरण हेतु 3 लाख रुपए की धनराशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने ग्रामीणों को मिट्टी भरत से संबंधित कार्यों को मनरेगा के तहत करवाने का भी आश्वासन दिया।

           मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि भारतवर्ष पीर, पैगंबरों, ऋषि-मुनियों, संत- महात्माओं का देश है। हमारे देश की संस्कृति ओर संस्कार विश्व में सर्वोपरि हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र की प्रगति और विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है। गांव में लाइब्रेरी बनने के पश्चात विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए उपयुक्त स्थल उपलब्ध हो जाएगा। बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव में विभिन्न विभागों से संबंधित जो लंबित कार्य हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करवाया जाएगा।

           इस अवसर पर जोगीराम खुडिया, प्रधान सुभाष नागर, सचिव सतीश सोलंकी, वीरभान,धूपसिह सरपंच, राजेंद्र नागर, प्राचार्य बलवान सिंह, प्रताप सिंह, मास्टर हवा सिंह, अनिल कुमार, अनिल इंदौरा, रामनिवास, सुधन फौजी, जगदीश, नरेश गरेवाल, सुंदर सिंह नागर, विजेंद्र, सतपाल नागर, जयसिंह, उमेद खन्ना, सतीश सुरलिया, प्रवीण सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।


Posted On : 11 Jul, 2022