इस राज में व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता तो क्या विधायक तक सुरक्षित नहीं है - बजरंग गर्ग

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने हरियाणा की खराब कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का पूरी तरह से दिवाला पिट चुका है। इस राज में व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता तो क्या विधायक व सांसद तक सुरक्षित नहीं है लगातार हरियाणा के विधायकों को जान से मारने व फिरौती देने की धमकियां मिल रही है, इतना ही नहीं बादली के विधायक कुलदीप वत्स के घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों द्वारा जान से मारने की धमकी देने व विधायक के नौकर को हथियार दिखाकर मारपीट करने व रोहतक के भाजपा सांसद अरविंद शर्मा जिसने पीछले दिनों हरियाणा सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर अरोप लगाए थे उस सांसद से दुर्व्यवहार करने जैसी अनेकों वारदातें होना हरियाणा सरकार के लिए बड़ी शर्म की बात है। बजरंग गर्ग ने कहा कि यह सरकार जब जनप्रतिनिधि विधायकों की सुरक्षा ही नहीं कर सकती तो प्रदेश की आम जनता की सुरक्षा कैसे करेगी। जबकि 15 दिन के अंदर 6 विधायकों को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। हरियाणा में हर रोज व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता से लूटपाट, फिरौती, हत्या व चोरियों की वारदातें हो रही है मगर सरकार अपराध पर अंकुश लगाने की बजाए कुंभकरण की नींद सो रही है। सरकार को कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए और प्रदेश के व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता के साथ जनप्रतिनिधि विधायकों की जान माल की सुरक्षा के लिए पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करने चाहिए और सरकार को अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त मुकदमे बनाकर उन्हें जेलों में भेजा जाए। ताकि कोई भी बदमाश भविष्य में अपराध करने की हिम्मत ही ना कर सके।



Posted On : 11 Jul, 2022