हरियाणा सरकार को खेदड़ के ग्रामीणों से बात करनी चाहिए - नरेश सेलवाल पूर्व विधायक उकलाना

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : खेदड़ गांव के ग्रामीण लगभग 90 दिन से गौशाला के लिए बैठे धरने पर गौशाला कमेटी जो राखी का उठान करती थी सरकार ने उस राखी का लगाया टेंडर उसके विरोध में बैठे ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान कल सरकार ने ग्रामीणों पर लाठी चलाने का घिनौना  कार्य किया जिसमें एक किसान धर्मपाल सहारण की मृत्यु हो चुकी है तथा काफी संख्या में ग्रामीण घायल है। सरकार को तुरंत प्रभाव से ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे वापिस लेने चाहिए। तथा जो ग्रामीण पुलिस कस्टडी में है उनको तुरंत प्रभाव से रिहा करना चाहिए तथा राज्यमंत्री अनूप धानक ने सरकार से बात करके गौशाला कमेटी की सारी मांगों को मानते हुए राखी का टेंडर कैंसिल कर फिर से गौशाला कमेटी को लोडिंग का कार्य देना चाहिए। तमाम नेता गणों और सामाजिक तथा किसान संगठनों ने शहीद धर्मपाल सहारण को श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान यूनियन के नेता राकेश सिंह टिकैत, राष्ट्रीय किसान नेता गुरनाम सिंह चठुन्नी, सुरेश कोथ, मनपाल पूर्व चेयरमैन, मनजीत सहारण, चंद्र छिरंग, हवा सिंह नैन, अंग्रेज बुरा, नरेश शर्मा ,मनमोहन सिंह, दिलबाग सिंह, आदि उपस्थित रहे।


Posted On : 11 Jul, 2022