डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कैमरी रोड अंडरपास को चौड़ा किए जाने के दिए निर्देश

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : नहर के समीप भ्रमण के लिए बनाए जा रहे रास्ते के आसपास भी सौंदर्यकरण व सुविधाओं के विस्तार की भी दी हिदायत
     हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कैमरी रोड पर बनाए जा रहे अंडर पास तथा नहर के समीप भ्रमण के लिए बनाए जा रहे रास्ते का निरीक्षण किया। इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान डिप्टी स्पीकर ने अधिकारियों को कैमरी रोड अंडरपास को चौड़ा किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैमरी रोड अंडरपास इतना चौड़ा अवश्य होना चाहिए, जिससे की आमने-सामने की 2 गाड़ियां बराबर से निकल सके। इसके लिए डिप्टी स्पीकर ने तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ड्राइंग में संशोधन करने के लिए कहा। अंडरपास के पश्चात अधिकारियों के साथ नहर के समीप मॉर्निंग/इवनिंग वॉक के लिए बनाए जा रहे पक्के रास्ते का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि यदि इस स्थल का सौंदर्य करण करते हुए यहां पर सुविधाओं का विस्तार किया जाए तो यह बेहतरीन रमणीय स्थल बन सकता है। इससे आसपास के क्षेत्र के नागरिकों को बेहतरीन स्थल उपलब्ध होगा, जहां वे सैर सपाटा के अलावा परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे। इस अवसर पर राजेंद्र सांगवान, तरुण जैन, सुरेंद्र गंगवा, अमन मोर सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Posted On : 10 Jul, 2022