महाराष्ट्र, अमरावती, रितेश मर्दान : तिवसा: तालुकामें भारी बारिश के चलते फसलो को हुआ। भारी नुकसान ओर फसल पानी के नीचे आ गई फसलों का नुकसान होने के कारण वश लगा बड़ा झटका। गृह निरीक्षण के साथ साथ खेती का माहोल हुआ शांत। किसान आज संकटों में है। किसानो की चिंता बढ़ी फिर से बुआई करने केलिए उसके पास आर्थिक बल नहीं है इसलिए किसान आज चिंतित है।
पैसा बीज,खात,ज्युताई बीज बोना इसमें चला गया है उसे देखते हूंए तिवसा तालुका में युवा कांग्रेस की ओर से तहसील तिवसा में तहसीलदार साहब से अनुरोध किया गया। तालुका में भारि बारिश होने के कारण किसानों ने मुवाजेकी मागं की. रा. कां. श्री सुभाष तवर, तालुका युवअध्य हेमन बोबडे, शहराध्यक्ष तीवसा आज़य सुटकर, जिला सरचीटनीस मंगेश पोलाढ, म.से अध्यक्ष विलास वावरे, जील्हा सरचीटनीस भुषन यावले, तिवसा उपाध्यक्ष शाम ईंदुरीकर, तीवसा युवा शहराध्यक्ष शीवा शापामोहन मौजूद थे।
Posted On : 10 Jul, 2022