पुलिस द्वारा किसानो पर लाठीचार्ज करने और आँसूगैस के गोले दागने की कडी निंदा की : बजरंग गर्ग

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व‌ हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने, आंसू गैस के गोले दाबने व पानी की बिछोर करने के दौरान एक किसान की मौत व कई किसान गंभीर रूप से घायल होने पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है और जो‌ भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी दोषी है उसके खिलाफ सरकार को तुरंत सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज करने, आंसू गैस के गोले फेंकने, पानी की बिछोर करके सरकार ने‌ अपना किसान विरोधी चेहरा फिर दिखाने का काम किया है। जबकि किसान अपनी मांगे मनवाने के लिए 86 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे मगर गूंगी बहरी सरकार ने किसानों की समस्या हल करने की बजाए किसानों पर लाठीचार्ज करके निंदनीय कार्य किया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से किसान, व्यापारी, कर्मचारी व मजदूर विरोधी सरकार है ‌ इस सरकार से हर वर्ग का नागरिक दुखी है। काफी दिनों से किसान अपनी मांगे बनवाने के लिए खेदड़ व बालसमंद में धरने पर बैठे हैं। सरकार को किसानों पर ज्यादति करने‌ की बजाए तुरंत प्रभाव से किसान की समस्या का समाधान करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने सरकार से मांग की है कि मृत किसान के परिवार को एक करोड रुपए मुआवजा राशि व सरकारी नौकरी दी जाए।


Posted On : 09 Jul, 2022