अमरावती जिले के चार से पाँच तहसील मे बारीश लगतार होने से बहुत नुकसान हुआ

महाराष्ट्र, अमरावती, रिपोर्टर नंदकिशोर मतेः अमरावती जिला के तिवसा तहसील, धामणगाव रेल्वे, चादुर रेल्वे, मोर्शी और चांदुर बाजार समेत और तहसील मे लगभग आकस्मिक लगातार बारिश  होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र मे बाढ आयी। गाँव के घरो मे बाढ का पानी  घुसा और लोगों को दुसरे जगह ले जाना पडा, कुछ मकान गिरे और खेतो के फसले डुब गये। सोयाबीन, कपास, तुवर किसानो पर बहुत बडी आपत्ती आयी है। किसनो को दोबारा बुआई करनी  पडेगी लेकिन खेती के लिये अब ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के पास पैसा नही। काफी नुकसान हुआ है। इस वजह से तहसील कार्यालय मे सरकार से कुछ नुकसान भरपाई मिले इसलिये तहसील के तहसीलदार साहब से किसानो ने  निवेदन पत्र दिया। जल्द ही सरकार किसानों की यह मांग पूरी  करे। तिवसा तहसील के विधायक यशोमतीताई ठाकुर इन्होने बाढ आने वाले गाँव के लोगो से मुलाकात की, किसानो से मिले लगभग 15-16  गाँव जाकर मिले कर मदद की बाढ से बह गये  लोंगो कि खाने की सुविधाएँ  प्रदान की है। तहसील क्षेत्र के 4 हजार एकड खेती का नुकसान हुआ है।


Posted on : 09 Jul, 2022