हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अभियान्त्रिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों से उनकी समस्याये और महाविद्यालय द्वारा किये जा रहे नवविचारों को जानने हेतु हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा जी के विश्वविद्यालय पहुँचने पर समस्त छात्रो और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया। छात्रो द्वारा बताया गया कि उनकी मृदा संरक्षण के विभिन्न पदो के लिये शैक्षणिक योग्यताओं में बहुत त्रुटियाँ है। राज्य सरकार में कृषि अभियान्त्रिकी के छात्रों के लिये केवल 30 ही पद है। इस अवसर पर सभी छात्रो ने श्री रणबीर गंगवा जी के द्वारा कृषि विकास अधिकारी (मृदा संरक्षण) के विज्ञापित पदों मे शैक्षणिक योग़्यता की त्रुटी को ठीक करवाने के लिए किये गए प्रयासों के लिये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर छात्रों ने कहा कि 1993 से सर्जित कृषि विकास अधिकारी (मृदा संरक्षण) के पदों की शैक्षणिक योग्यता को लेकर एवं कृषि विकास अधिकारी (कृषि उपकरण) के पद को ब्लॉक स्तर पर सर्जित करने हेतु अनेकों बार धरने-प्रदर्शन किये गए, और विभिन्न मंचो पर इस को लेकर मांग उठाई गई, परन्तु अब तक ये त्रुटियाँ ठीक नहीं की गई। तीन दशकों के पश्चात् भाजपा सरकार एवं श्रीमान रणबीर गंगवा जी के व्यक्तिगत प्रयासों के चलते ही मृदा संरक्षण के विभिन्न पदों की शैक्षणिक योग्यता दुरुस्त होगी और कृषि विकास अधिकारी (कृषि उपकरण) के पद ब्लॉक स्तर पर सर्जित होंगे। छात्रों ने बताया कि हमे कृषि विकास अधिकारी (मृदा संरक्षण) के विज्ञापित पदों मे आवेदन करने का भी अवसर मिलेगा। इस अवसर पर श्री रणबीर गंगवा जी ने छात्रो को आश्वस्त किया की उनकी सभी जायज़ मांगो को मैं निजी तौर पर लेकर जल्द से जल्द पूर्ण करवाउंगा। श्री रणबीर गंगवा जी ने बताया कि कृषि अभियान्त्रिकी के छात्रों की मांगों को लेकर मैं 26 जून को माननीय मुख्यमंत्री जी से मिला और संबंधित उच्च अधिकारियों की 3० जून को विधान सभा में मीटिंग लेकर इन मांगो को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। श्री रणबीर गंगवा जी ने छात्रो ओर वैज्ञानिकों को सबोंधित करते हुए कहा कि आप सभी को मिलकर मशीनीकरण के इस युग मे नए नवाचार करने चाहिए, जिससे किसानों की लागत कम हो तथा आय में वृद्धि हो। क्यौंकि मशीनीकरण के इस युग में कृषि सम्बंधित सभी कार्य मशीनो द्वारा ही किये जा रहे हैं। फसल अवशेष का प्रबंधन आज एक बड़ी चुनौती है जिसका समाधान कृषि मशीनो द्वारा ही सम्भव है। इस क्षेत्र में नवाचार करना समय की जरूरत है। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने कृषि अभियान्त्रिकी महाविद्यालय के सभी विभागों का दौरा किया गया और किये जा रहे नवाचारों का अवलोकन किया।इस अवसर पर श्रीमान रणबीर गंगवा जी ने त्रिवेणी पौधरोपण किया और महाविद्यालय की कैंटीन पर कृषि अभियांत्रिकी के छात्रों के साथ चाय पर चर्चा की। इस अवसर पर महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ बलदेव डोगरा, डॉ राजकुमार झोरड़, डॉ अमरजीत कालरा, डॉ विजया रानी, डॉ संजय कुमार, समस्त वैज्ञानिक, पूर्व छात्र अमन मोर एवं सभी छात्र उपस्थित थे।
Posted On : 08 Jul, 2022