हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने शुक्रवार को स्थानीय ब्लूमिंग डेल्स स्कूल के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों को जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय अवॉर्ड एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि समाज एवं राष्टï्र के नव-निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है। शिक्षक विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने का काम करें। भारत वर्ष ऋषि मुनियों, संत महात्माओं, पीर-पैंगबरों का देश है। हमारे देश की परंपराएं और संस्कृति विश्व में सर्वोपरि हैं। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के सर्वांगीण विकास में शिक्षा का विशेष महत्व है। स्वच्छता के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करना चाहिए, ताकि वे अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बना सके। गंदगी के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां पनपती हैं। उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल रहने वाले ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के विभिन्न 31 स्कूलों को अवार्ड एवं प्रशंसा पत्र दिए। इन स्कूलों में ओपी जिंदल मॉडर्न स्कूल हिसार, राजकीय प्राथमिक पाठशाला आदर्श नगर, सिंधड़, मदनहेड़ी, लितानी, आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चिड़ौद, अग्रोहा मेडिकल सीनियर सैकेंडरी स्कूल अग्रोहा शामिल हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न 23 स्कूलों को सब कैटेगरी के तहत अवॉर्ड एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला परियोजना समन्वयक ज्ञान चंद ने बताया कि स्वच्छता के विभिन्न विषयों को लेकर पेयजल, शौचालय, कोविड अनुपालना, स्कूल स्वास्थ्य, क्षमता संवर्धन तथा स्कूल स्वास्थ्य प्रबंधन के तहत स्कूलों का चयन किया गया।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, स्कूल के चेयरमैन एचके शर्मा, ईश्वर सिंह मालवाल, पूर्व सरपंच धर्मवीर सिंह, प्रमोद मोर, अशोक मितल, हिमांशु शर्मा, सुरेंद्र पाल शर्मा, सुरेंद्र पाल कैरो, अनिल यादव, भूपेंद्र सिंह, दीपक शर्मा सहित स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
Posted On : 08 Jul, 2022