हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में राजगढ़ रोड स्थित ठाकुरदास भार्गव स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन बारे जागरूक किया गया।
सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 31 जुलाई तक वैक्सीन लगवाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, वे वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने दूसरी डोज ले ली है तथा उनकी प्रिकॉशनरी डोज लंबित हैं, वे प्रिकॉशनरी डोज लेना सुनिश्चित करें।
नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वॉलिंटियर राहुल शर्मा ने बच्चों को नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशे के सेवन से मनुष्य के शरीर में अनेक बीमारियां पनपती है, जिससे व्यक्ति को हृदय तथा मानसिक रोग हो सकते हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ केसी चतुर्वेदी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप, डॉ नरेंद्र सहित स्कूल के सभी अध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
Posted On : 08 Jul, 2022