हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। सरकार द्वारा युवाओं को प्रदेश में मेरिट के आधार पर रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है।
वे शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, इसलिए विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र से संबंधित तकनीकी जानकारी किसानों को देनी चाहिए, ताकि वे भी अपने उत्पादन में ओर अधिक बढ़ोतरी कर सके। कृषि क्षेत्र को विकास की धुरी बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों की वार्षिक आमदनी को दोगुना करने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है। सरकार द्वारा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मुहैया करवाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली जैसी अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव प्रयासरत है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि शैक्षणिक योग्यता की त्रुटियां को दूर करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को पिछड़ा वर्ग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ बलदेव डोगरा, समस्त वैज्ञानिक, पूर्व छात्र अमन मोर, ईश्वर मालवाल, धर्मवीर, सत्यनारायण, सहित अनेक विद्यार्थी, स्टाफ सदस्य एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
Posted On : 08 Jul, 2022