हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त एवं जिला सैनिक बोर्ड की चेयरमैन डॉ प्रियंका सोनी ने अग्रिपथ योजना के तहत अग्रिवीरों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को समुचित प्रबंध करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
वे वीरवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में अग्रिपथ योजना के तहत भर्ती रैली के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही थी। बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल मोहित सिंह (सेना मेडल), कर्नल रमेश कुमार लोनारी, मेजर आलोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि भर्ती रैली के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें।
भर्ती निदेशक कर्नल मोहित सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत अग्रिवीरों का चयन करने के लिए 12 से 29 अगस्त तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। योजना के तहत हिसार, सिरसा, जींद तथा फतेहाबाद के नवयुवकों का 30 जुलाई तक पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण के उपरांत 3 से 5 अगस्त तक एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हिसार कैंट के सेना भर्ती कार्यालय ग्राउंड में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। रैली के दौरान नवयुवक प्रातः: 3 से 6 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे। भर्ती रैली के लिए नवयुवकों को तहसील स्तर पर बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी द्धह्लह्लश्चह्य://द्भशद्बठ्ठद्बठ्ठस्रद्बड्डठ्ठड्डह्म्द्व4.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ वेबसाइट पर संबंधित जानकारी एवं पंजीकरण कर सकते हैं।
इस अवसर पर एसडीएम अश्वीर नैन, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठ, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह सैनी, बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता एसएस राय, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता पेशल शर्मा, सुबेदार मेजर एवं सहायक भर्ती अधिकारी मनबर सिंह, हवलदार दीपक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 08 Jul, 2022