उपायुक्त ने हर-घर तिरंगा अभियान को शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 11 से 17 अगस्त 2022 तक हर-घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा।
यह जानकारी उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने वीरवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में हर-घर तिरंगा अभियान को लेकर आयोजित वीसी के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चलाए जाने वाले हर-घर तिरंगा अभियान के तहत देश का प्रत्येक नागरिक राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज अपने मकान पर फहराएगा। उन्होंने इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए हैं। हर-घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों को प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल तथा शिक्षण संस्थाओं के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि सभी बोर्डों, निगमों, सरकारी विभागों के कार्यालय परिसरों, विश्वविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Posted On : 08 Jul, 2022