नैनो यूरिया फसलों, सुरक्षित पर्यावरण के अनुकूल, टिकाऊ खेती के लिए लाभदायक

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : नैनो यूरिया सभी फसलों के लिए उपयोगी, सुरक्षित पर्यावरण के अनुकूल व टिकाऊ खेती के लिए लाभदायक है।
यह जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपमंडल कृषि अधिकारी पवन ढींगडा ने बताया कि नैनो यूरिया केप्रयोग से मिट्टी, हवा और पानी की गुणवत्ता में सुधार होता है तथा अधिक उपज पाने में भी सहायक है। 500 मिली नैनो तरुण यूरिया एक बोरा यूरिया के बराबर नत्रजन होता है। नैनो यूरिया का 2 से 4 मिली लीटर प्रति लीटर पानी के घोल का खड़ी फसल में छिडक़ाव करना चाहिए। अनाज, तेल, सब्जी, कपास इत्यादि फसलों में दो बार तथा दल्हनी फसलों में एक बार नैना यूरिया का प्रयोग करना चाहिए। सुबह व शाम के समय छिडक़ाव करें। 500 मिली की कीमत सिर्फ 240 रुपये है। खरीदने हेतु बिक्री केंद्र सहकारी समितियों पर संपर्क करें।


Posted On : 08 Jul, 2022