हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल हांसी में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने, टीबी रोकथाम और नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।
सिविल सर्जन ने विद्यार्थियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने टीबी के लक्षण व उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया गया टीबी का समय रहते उपचार संभव है। नियमित दवाइयां लेकर टीबी से बचा जा सकता है, साथ ही टीबी के उपचार हेतू आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती है।
नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वॉलिंटियर राहुल शर्मा ने विद्यार्थियों को नशा न करने तथा उसके दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशा करने से मनुष्य के शरीर में अनेक प्रकार की मानसिक एवं शारीरिक बीमारियां पनपती है, इसलिए युवाओं को नशे के सेवन से बचना चाहिए। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश भडाणा ने विद्यार्थियों से वैक्सीन लगवाने, नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रवीन चुघ ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ बुद्धिराजा, विरेंद्र बेनीवाल, ओमवाती, प्रदीप बिसला, सुनील कुमार, डॉ रणजीत, योगेंद्र शर्मा सहित अनेक अध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
Posted On : 08 Jul, 2022