पांडवों की तपोभूमि चौहटन में साध्वी श्री कल्पलताश्री जी आदि ठाणा-7 का हुआ भव्य प्रवेश 31 स्वागत द्वार से सजा चौहटन नगर

मुम्बई, राजेश कुमार : सामैया के साथ महिलाओं ने किया अभिवादन! नगर को सजाया गया दुल्हन की तरह
 परम पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी, जिनशासन की सितारा, जैन जगत की महान साध्वी, अनुभव स्मारक तीर्थ प्रेरिका, परम पूज्या सुप्रसिद्ध व्याख्यात्री गुरूवर्या  हेमप्रभा श्रीजी म.सा. की शिष्या परम पूज्य साध्वी कल्पलता श्रीजी म.सा. की आदि ठाणा-7 का चौहटन नगर में बुधवार को  सुबह भव्यातिभव्य चातुर्मासिक नगर प्रवेश  हुआl
जैन श्रीसंघ चौहटन के अध्यक्ष हीरालाल धारीवाल  ने बताया वरघोड़ा सुबह 9:00 बजे द्वारकादास डोसी पेट्रोल पंप  से गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ हुआ। प्रवेश शोभायात्रा में बैंड, ढोल, सिर पर मंगल कलश धारण किए हुए महिला मंडल एवं बालिका मंडल, जैन ध्वज लिए पाठशाला के बच्चे, पुरुष वर्ग एवं महिलाएं के साथ रवाना हुआl प्रवेश नगर के  मुख्य मार्गो से  होते हुए शांतिनाथ जिनालय भवन प्रांगण में पहुंच धर्म सभा में परिवर्तित हुआl जहां पर उपस्थित जन-समुदाय ने  गुरूवर्या श्री को सामुहिक गुरु वंदन किया।  कार्यक्रम का संचालन  गौतम भंसाली  व्याख्याता ने किया l समाज के गणमान्य लोग एवं बाहर से पधारे हुए श्री संघ के अध्यक्ष द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर एवं बालिका मंडल द्वारा स्वागत गीत से गुरूवर्या श्री जी का अभिनंदन एवं स्वागत कियाl चौहटन जैन श्रीसंघ  के अध्यक्ष  हीरालाल धारीवाल  ने अपने भाव व्यक्त करते हुए चौहटन सरपंच श्रीमती कंचन कवर, एसडीएम साहब भागीरथ रामजी चौधरी, सीआई भूटाराम जी विश्नोई,जिला परिषद सदस्य रूपसिंह जी राठौड़ विकास अधिकारी छोटूसिंह काजलाऔर बाहर से पधारे हुए सभी संघों के पदाधिकारियों और मेहमानों का स्वागत एवं अभिनंदन कियाl चातुर्मास समिति के अध्यक्ष  रतन लाल  सेठिया ने भी अपना उद्बोधन दियाl खरतरगच्छ महिला परिषद , वीतराग संस्कार वाटिका द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गयाl वंश राज जी भंसाली, मानकजी चौपड़ा, कैलाश सेठिया, रतनलालजी छाजेड़ (सूरत) ,पवनजी धारीवाल,अशोकजी बोहरा, कपिल बोथरा सांचौर, अरविंद जी धारीवाल, प्रेमलता जी लालवानी आदि वक्ताओं ने उदगार व्यक्त किएl
परम पूज्य गुरूवर्या कल्पलता श्रीजी के मुखारविंद से मार्मिक प्रवचन की वाणी सुनने का सुनहरा अवसर मिलाl प्रवचन में साध्वी जी ने कहा यह 4 महीने चातुर्मास हमारे लिए महत्वपूर्ण दिन है हमें इन चातुर्मास में धार्मिक क्रियाओं और जिनवाणी का श्रवण कर अपने जीवन में परिवर्तन लाना हैl साध्वी शीलांजना श्री ने अपने प्रवचन में नियमित चातुर्मासिक प्रवचनमाला में उपस्थित रहकर एवम धर्म-आराधना कर अपने आत्मकल्याण की राह प्रशस्त करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन पर  गौतम भंसाली ने धन्यवाद ज्ञापित किया l चातुर्मास कमेटी के सदस्य -जुगल धारीवाल सचिव प्रकाश जी पारक कोषाध्यक्ष हंसराज सिंघवी मीडिया प्रभारी, भरत सेठिया दिनेश सेठिया रतनलाल वडेरा मुकेश छाजेड़, जसराज धारीवाल पवन भंसाली पुरुषोत्तम डोसी, सवाई मालू,मांगीलाल बोथरा कपिल मालू, पीयूष धारीवाल, विपिन भंसाली आदि कार्यकर्ता बाड़मेर, मुंबई, अहमदाबाद, सांचौर, बालोतरा, सिवाना, सूरत और अनेक  शहरों से गुरु भक्त पधारेl श्रीसंघ संघ द्वारा प्रभावना रखी गई।


Posted On : 07 Jul, 2022