सरकार को छोटे-छोटे व्यापारियों का चालान काटने की बजाए सिंगल प्लास्टिक यूज करने वाले दुकानदारों के लिए जागरूकता अभियान चलाना चाहिए - बजरंग गर्ग

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करना उचित है। व्यापार मंडल सरकार के इस निर्णय के साथ है मगर सरकार को प्लास्टिक बैन करने से पहले प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्रियों को बंद करना चाहिए ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक बाजार में ना बिक सकें। श्री गर्ग ने कहा कि सिंगल प्लास्टिक यूज के नाम पर देश व प्रदेश में सब्जी, फल, कियाना, दूध, दही व हलवाई आदि समान प्लास्टिक बैग में डाल कर बेचने पर उन व्यापारियों के नाजायज जुर्माना लगाकर उनके चालान काटना उचित नहीं है। सरकार को चालान काटने से पहले देश व प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाना चाहिए और जब प्लास्टिक बैग बनाने वाली फैक्ट्रियां बंद हो जाएगी तो छोटे छोटे दुकानदारों के पास प्लास्टिक बैग कहां से आएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि जबकि खाद्य वस्तुएं, दूध, दही, कोल्ड ड्रिंक आदि सभी सम्मान में सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग में लिया जाता है। सरकार तुरंत प्रभाव से इन सभी प्लास्टिक आईटम को बैन करने की जरूरत है। सरकार अभी तक फैक्ट्रियां तो बंद नहीं कर पाएं है ना ही बंद पैकेट समान में यूज होने वाला सिंगल प्लास्टिक वस्तुओं को बंद किया है उल्टा छोटे-छोटे व्यापारियों को नाजायज तंग करने के लिए पूरी सरकारी मशीनरी लगा दी, जो उचित नहीं है जबकि हर व्यापारी सरकार का सहयोग करने के लिए तैयार है। सरकार को ऐसा कोई फैसला नहीं लेना चाहिए जिससे छोटे व्यापारियों पर व्यापार करने में दिक्कत आए।


Posted On : 07 Jul, 2022