हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने डीसी को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
आमजन, मरीजों और तीमारदारों को राहत पहुंचाने के लिए भले ही प्रधानमंत्री मोदी कितनी ही अच्छी योजनाएं ला रहे हों, लेकिन उसका धरातल पर क्या हाल है, यह जानना भी जरूरी है। जिन लोगों का सरकारी अस्पतालों में उपचार संभव नहीं है, उन्हें निजी अस्पतालों को पैनल में लेकर सरकार सुविधाएं दे रही हैं, लेकिन इसके उल्ट निजी अस्पताल मरीजों को फांसकर आयुष्मान कार्डों का दुरुपयोग कर रही है। सही तहकीकात की जाए, तो यह बड़ा घोटाला है, जो बिना भ्रष्ट अधिकारियों की संलिप्ता से संभव नहीं है। मामले को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने कड़ा संज्ञान लिया है। पंचायत ने ‘आयुष्मान कार्ड बचाओ अभियान’ को बड़े स्तर पर चलाया है। बाकायदा हिसार डीसी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संगठन मंत्री सुमित सैनी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बचाओ अभियान के तहत डीसी महोदया को प्रांत अध्यक्ष नवीन जैन की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पूरे विषय की सीबीआई जांच कराई जाए। आयुष्मान कार्ड घोटाला एवं इसमें भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से जनता के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है। मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है। हॉस्पिटल की मनमानी के चलते मरीज के कार्ड के पैसों के अलावा उनकी मेहनत की कमाई भी अस्पताल वसूल लेता है। प्रांत अध्यक्ष नवीन जैन ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान कुछ इस प्रकार की गड़बडिय़ां मध्यप्रदेश में भी मिली थी, जिसकी अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से शिकायत की थी। तभी से पंचायत ने निर्णय लिया था कि अधिकारियों को जगाने के लिए देशभर में यह अभियान चलाया जाएगा ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक बात जा सके। इस अवसर पर डॉ. मदनलाल खिचड़, डॉ. डीके शर्मा, कृष्ण, संदीप आदि उपस्थित थे।
Posted On : 07 Jul, 2022