हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : गांव मुजाहदपुर में किसान साधुराम के घर गत रात्रि हुई लाखों की चोरी से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने गांव में पंचायत करके पुलिस ने चोरों को शीघ्र पकड़ने की मांग के साथ—साथ चेतावनी दी है कि 9 जुलाई को हांसी में एसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण हांसी की जाट धर्मशाला में एकत्रित होंगे।
बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि किसान साधुुराम के घर से 23 तोले सोना व एक लाख की नकदी चोरी होना गंभीर मसला है। पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ नहीं पाई है वहीं गांवों में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, जो चिंता का विषय है। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि 9 जुलाई को ग्रामीण हांसी की जाट धर्मशाला में एकत्रित होकर वहां से एसपी कार्यालय जाकर प्रदर्शन करेंगे और चोरों को गिरफ्तार करने की मांग करेंगे। पंचायत में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता मनोज राठी ने कहा कि इस तरह की चोरियों के मामले आए दिन बढ़ रहे हैं जिन पर सरकार व पुलिस प्रशासन रोक लगाने में नाकाम है। अब तक हुई चोरियों की बरामदगी भी पुलिस नहीं कर पाई है, जिससे पता चलता है कि पुलिस की कार्यशैली संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज आए दिन विभिन्न पुलिस थानों में जाकर निरीक्षण करने व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का ढोंग करते हैं जबकि पुलिस प्रशासन पर उनकी कोई पकड़ नहीं है। कर्मचारियों को निशाना बनाने वाले अनिल विज ने आज तक किसी एक पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की, जिससे पता चले कि वे कोई दबंगता वाला काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि मंत्री की अपने ही विभाग पर पकड़ नहीं है तो उन्हें अपने पद से नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुजाहदपुर गांव में किसान के घर हुई लाखों की चोरी निश्चय ही गंभीर घटना है। यदि चोरों को तुरंत गिरफ्तार करके माल बरामद नहीं किया गया तो ग्रामीण न केवल रास्ता जाम करेंगे बल्कि अंबाला पहुंचकर मंत्री अनिल विज के आवास के समक्ष भी प्रदर्शन करेंगे।
पंचायत में पीड़ित किसान साधुराम, आप नेता मनोज राठी, राजू पहल, बलवान पहल, पूर्व सरपंच भगत सिंह, पूर्व सरपंच रघुबीर मलिक, पूर्व सरपंच रामफल पहल, पूर्व सरपंच टेकराम, पूर्व सरपंच भीमसिंह वाल्मीकि, नंबरदार देवा सिंह, प्रधान बलजीत मास्टर, रामफल मलिक, रामफल पहल, जयपाल, योगेन्द्र योगी, जयसिंह, बलजीत मास्टर व सतबीर डाक्टर सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
Posted On : 07 Jul, 2022