हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : दूसरी जिला हिसार ग्रैप्लिंग कंप्टीशन 14 जुलाई को चौधरी बजे सिंह कुश्ती अखाड़ा डाबड़ा में होगी। ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ हिसार के महासचिव रण सिंह पंवार ने बताया की 19, 20, 21 अगस्त को देहरादून उत्तराखंड में सब जूनियर नेशनल ग्रैपलिंग चैंपियनशिप होनी है इससे पहले जुलाई के अंतिम सप्ताह में हरियाणा राज्य स्तरीय सब जूनियर ग्रैपलिंग चैंपियनशिप होनी निश्चित की गई है । इसलिए राज्य कमेटी की तरफ से आदेश किए गए थे कि 15 जुलाई से पहले सभी जिला स्तर की प्रतियोगिताएं संपन्न करवा ली जाएं इसलिए 14 जुलाई को हिसार कमेटी ने जिला स्तर पर द्वितीय ग्रेपलिंग टूर्नामेंट करवाने का निर्णय लिया गया है। इस प्रतियोगिता में 15 साल तक के महिला पुरुष पहलवान भाग ले सकते हैं जिनका पंजीकरण ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया की साइट पर हो चुका है। इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।वजन पुरुष वर्ग भारवर्ग29,32,35,38,42,47,53,59,66,73,100 किलो ग्राम भारवर्ग व महिला खिलाड़ी वजन28,30,32,34,37,40,44,48,52,57,72 किलोग्राम भार वर्ग में दोनों दोनों प्रकार की ग्रेपलिंग गी और नोगी के भार वर्ग के खिलाड़ी भाग ले पाएंगे 9:00 से 11:00 तक वजन लिए जाएंगे और उसके बाद प्रतियोगिता आरंभ हो जाएगी। इस अवसर पर ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ हिसार के जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह हुड्डा मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता खिलाड़ियों को जिला कमेटी की तरफ प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
Posted On : 06 Jul, 2022