हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने चिन्हित अपराध के मामलों की समीक्षा करने के लिए समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
वे बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में चिन्हित अपराध को लेकर आयोजित वीसी के उपरांत समिति के सदस्यों को निर्देश दे रही थी। बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, जिला न्यायवादी डॉ दीपक लेघा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठ, सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि समिति की बैठक में रखे जाने वाले मामलों की पूरी तरह से जांच, ट्रायल और मॉनिटर किया जाए। चिन्हित अपराध समिति की बैठक में जघन्य अपराध से जुड़े मामलों को रखा जाता है, ताकि दोषी व्यक्तियों को अविलंब सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके। इस अवसर पर पुलिस विभाग से बिजेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।
Posted On : 06 Jul, 2022