हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : राजस्व विभाग द्वारा प्रशासनिक कार्य बेहतर ढंग से करने के लिए 780 नंबरदारों को मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि विभाग द्वारा 11 व 12 जुलाई को शिविर आयोजित करके नंबरदारों को फोन वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिसार चुंगी (हांसी) में आयोजित किए जाने वाले शिविर में उपमंडल हांसी एवं नारनौंद के अंतर्गत आने वाली तहसील व सब-तहसील के नंबरदारों को फोन वितरित किए जाएंगे। हांसी तहसील में 139, नारनौंद में 58, खेड़ी जालब में 70 तथा बास में 71 नंबरदारों को फोन वितरित किए जाएंगे। इसी प्रकार बरवाला तहसील में 97, उकलाना में 49, हिसार में 186, आदमपुर में 62 तथा बालसमंद में 45 नंबरदारों को फोन वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि फोन वितरित करने के लिए उपमंडल हांसी में लगाए जाने वाले शिविर का समय प्रातः: 10 से दोपहर 12:30 बजे तक, उपमंडल नारनौंद का समय दोपहर 1 से 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार उपमंडल बरवाला का समय प्रातः: 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा उपमंडल हिसार के अंतर्गत आने वाली तहसीलों का समय बाद दोपहर 12:30 से सायं 4 बजे तक निर्धारित किया गया है।
Posted On : 06 Jul, 2022