हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमर गुप्ता ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की निंदा करते हुए सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा कि आए दिन महंगाई का तोहफा देकर सरकार ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। श्री गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट की मार से अभी जनता पूरी तरह से उभरी ही नहीं है कि एक के बाद एक महंगाई की चोट देकर सरकार देश की जनता को परेशानी में डाला हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए सरकार को महंगाई कम कर जनता को राहत देनी चाहिए लेकिन सरकार इसका उल्टा कर रही है। उन्होंने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर आज हर रसोई की जरूरत है और सरकार इसके आए दिन रेट बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में लगभग 400 रुपये में मिलने वाला गैस सिलेंडर आज 1050 रुपये से ज्यादा का हो गया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस राज में रसोई गैस सिलेंडर में दो-चार रुपये की वृद्धि होने पर सडक़ों पर ड्रामा करने वाले भाजपा नेता अब कहीं दिखाई नहीं देते। उन्होंने कहा कि अगर वे जनता के सच्चे हितैषी होते तो भाजपा राज में आए दिन 50 से 100 रुपये तक गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जा रहे हैं लेकिन वे नेता अब सडक़ों पर आना तो दूर, गैस सिलेंडरों में वृद्धि की निंदा करने के लिए दो शब्द बोलने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे हैं। अमर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर महंगाई पर पूरी तरह से नियंत्रित किया जाएगा।
Posted On : 06 Jul, 2022