बिजली कर्मचारीयों ने निगम मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी की

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन लगातार कर्मचारियों की मांगों को लेकर बिजली निगम की मेनेजमेंट समाधान नहीं कर रही है । डिप्लोमा रैंकिंग लिस्ट में काफी कमियां हैं । ऑनलाइन पॉलिसी मे अपने चहेते कर्मचारियों को सीट ब्लॉक करके उसके बाद पॉलिसी जारी की गई है।सीबीओ सदन आफिस के निपुण कर्मचारियों पर आन लाइन पोलिसी से बाहर किया जाए,आन लाइन पोलिसी में जेई के पदो पर हिसार जोन के पदो को ब्लाक करना पर यूनियन विरोध करती है। यूनियन ने बार-बार निगम मैनेजमेंट को कर्मचारियों की मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपे गए हैं । यूनियन सभी सब यूनिट ,यूनिट, एसीएस मुख्यालय पर 15 जून को बड़े प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन मैनेजमेंट के तानाशाही रवैया देखते हुए । आज राज्य प्रधान सुरेश राठी, चेयरमैन देवेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में निगम के एमडी फूलचंद मीणा के खिलाफ ऑफिस का घेराव किया गया और नारेबाजी की गई । जब यूनियन को पता लगा कि निगम  प्रबंधक गुड़गांव स्थित कार्यालय पर है तो यूनियन ने फौरी तौर पर गुड़गांव में स्थित कार्यालय का भी एमडी का घेराव किया ।लगातार एमडी अपनी तानाशाही रवैया कर रहा है । कर्मचारी मांगों पर कोई समाधान नहीं कर रहा है जिसकी वजह से यूनियन व कर्मचारियों में काफी रोष है। यूनियन ने आने वाले समय में फैसला लिया  7 जुलाई को पूरे प्रदेश में अधीक्षक अभियंताओं के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए बिजली मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे । 13 अगस्त को बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के आवास सिरसा पर प्रदर्शन करेंगे।

आज के प्रदर्शन में उप प्रधान जगमिंदर पूनिया, जयदेव गुलिया, महेश दहिया, प्रेस सचिव सुरेंद्र यादव , अशोक नेहरा, विजेन्द्र पूनिया, रविंद्र बिश्नोई,  विकास तिवारी, प्रदीप चहल, अजय कुमार, विनोद दुहन, सतबीर गोस्वामी, सुरेंद्र हुड्डा, ओमप्रकाश वर्मा, दिलबाग जांगड़ा सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर एमडी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।


Posted On : 06 Jul, 2022