हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश से नशाखोरी और नशा तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा हरियाणा को अपराध मुक्त बनाने के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
गृह मंत्री सोमवार को बिदानी होम्योपैथिक फार्मेसी चिकित्सालय का शुभारंभ करने के पश्चात मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए विभाग में कई तरह के बदलाव करने के अतिरिक्त संसाधनों की समुचित व्यवस्था करने के लिए वृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है। अपराध रोकना, आमजन की शिकायतों का निराकरण करना जैसे विभिन्न कार्यों को तत्परता के साथ करने के लिए उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। युवाओं को विभिन्न प्रकार के नशों से बचाने के लिए कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आपात स्थिति में आम नागरिकों को 112 डायल करने पर तुरंत मदद मिल रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नए नागरिक अस्पताल के निर्माण के लिए जगह चिन्हित होने के पश्चात शीघ्र निर्माण कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बढ़ते कोरोना के ग्राफ के दृष्टिगत कहा कि राज्य सरकार इस पर पूरी सतर्क है और इस संबंध में आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ आमजन को भी सावधानी बरतनी चाहिए।
इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा, मेयर गौतम सरदाना, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, एसडीएम अश्वीर नैन, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रविद्र रॉकी, सीएमओ डॉ रत्ना भारती, डॉ योगेश बिदानी, डॉ वैभव बिदानी, डॉ नेहा बिदानी, प्रीति बिदानी, उनैसा बिदानी, राकेश आर्य, डॉ उमेश कालरा, सुरेंद्र मेहता, नीमा प्रधान डॉ अशोक यादव, प्रवीन पोपली, रामचंद्र गुप्ता, प्रोमिला पूनिया, कृष्ण लाल रिणवा, विजय नागपाल, लक्ष्मण गर्ग, संजीव रेवरी, महावीर प्रसाद, रवि सैनी, विक्रांत जैन, सर्व खत्री समाज हिसार से संदीप बाँगा, अमित धवन, सोनू असीजा, गगन, भरत भूटानी, संकल्प गांधी सहित एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Posted on : 04 Jul, 2022