हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : मां भ्रामरी देवी के नवनिर्मित मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, मत्था टेक मांगीं मुरादें
देवी भवन में रविवार शाम मां बनभौरी के नाम रही गायकार सुखजीत सिंह टोनी की मधुर आवाज ने ऐसा रस बिखेरा कि हर कोई मां के भजनों में डूबा नजर आया। ‘एक शाम मां भ्रामरी देवी के नाम’ में शहर और आसपास ग्रामीण अंचलों से भारी तादाद में श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचे। गायकार सुखबीर सिंह ने भजन संध्या में ‘मेला मैय्या का, दर पर आवैंगे तेरे सालों साल नी मां ऐ, प्यारा सजा है दरबार आदि भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। वहीं आयोजक एवं सेवादार संजय जैन ने भी मां को भेंट अर्पण की। उन्होंने ‘चलो बुलावा आया है, तुने मुझे बुलाया शेरां वाली, मां मुरादें पूरी कर दें, हलवा बांटूंगी’ भजन गाकर मां के चरणों में अर्जी लगाई। देवी भवन संस्था के सचिव विपिन गोयल ने बताया कि भक्तों की इच्छा एवं मां की विशेष अनुकंपा से शहर के देवीभवन में मां भ्रामरी देवी मंदिर का निर्माण बेहद ही कम समय में किया गया। गुप्त नवरात्रों में 30 जून को मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की गई। यहां भी अब बनभौरी मां के अनन्य भक्त दर्शन कर सकते हैं। मां का ह्दय बड़ा विशाल होता है तथा जो भी सच्चे दिल से मां भ्रामरी देवी की शरण में आता है, मां उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। रोगियों के रोग दूर हो जाते हैं, नवविवाहित गठजोड़े आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। बच्चों का मुंडन होता है। नवरात्रों में षष्ठी, अष्टमी एवं नवमीं पर कढ़ाई लगती है।
Posted on : 04 Jul, 2022