भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम प्रांत द्वारा भारत विकास परिषद, केशव शाखा को प्रांतीय कार्यशाला में विशेष सम्मान प्रदत्त किया।

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम का प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन उकलाना शाखा के आतिथ्य में शिवा ग्रैंड पैलेस में किया गया। भारत विकास परिषद, केशव शाखा से क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क श्री सुरेंद्र लाहौरिया जी, क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती अनुपमा अग्रवाल जी, प्रांत मीडिया प्रभारी एवं प्रांतीय संयोजक- स्थायी प्रकल्प श्री नीरज गुप्ता, प्रांतीय संयोजक- गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन श्री अमित जैन, शाखा अध्यक्ष श्री आनंद गुप्ता, शाखा सचिव श्री मुकेश बंसल, शाखा उपाध्यक्ष श्री शक्ति अग्रवाल, शाखा उपाध्यक्ष श्री दीपक गौतम, शाखा महिला प्रमुख श्रीमती निशा गुप्ता ने कार्यशाला में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में सदभावना अस्पताल के संचालक डॉ प्रगट सिंह मुख्य अतिथि, भाजपा के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री रघुवीर गोयल विशिष्ट अतिथि तथा क्षेत्रीय  महासचिव श्री राजकुमार अग्रवाल जी कार्यक्रम अध्यक्ष थे। प्रांतीय महासचिव श्री कैलाश शर्मा जी ने मंच संचालन करते हुए कार्यशाला के प्रारम्भ में उपस्थित सभी शाखाओं का परिचय कराया।
प्रांत मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला में  क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव श्री के.के.अरोड़ा जी ने ‘कार्यशाला का महत्व’, क्षेत्रीय सचिव संस्कार श्री परमजीत पाहवा जी ने 'शाखा स्तर पर संस्कार प्रकल्पों का आयोजन' विषय पर, क्षेत्रीय सचिव सेवा श्री महिपाल यादव जी ने 'प्रभावशाली सेवा प्रकल्प की रचना व संचालन' विषय पर, क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क श्री सुरेंद्र लाहौरिया जी ने 'शाखा स्तर पर सम्पर्क प्रकल्प की रचना और प्रभावी सम्पर्क की उपयोगिता' विषय पर, क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती अनुपमा अग्रवाल जी ने 'महिला एवं बाल विकास प्रकल्पों की रचना और उनकी कार्यविधि' विषय पर अपना अपना संबोधन दिया।  प्रांतीय अध्यक्ष श्री जिया लाल बंसल जी ने 'शाखा दायिर्वधारियों की जिम्मेदारी व परिषद प्रोटोकॉल पर अपनी बात रखी। प्रांतीय महासचिव कैलाश शर्मा ने 'शाखा की प्रभावशाली कार्य पद्धति और सदस्यता वृद्धि' विषय पर अपनी बात रखी। प्रांतीय वित्त सचिव श्री संजय गुप्ता जी ने ' वित्तीय लेन-देन व लेखा-जोखा रख-रखाव विषय पर अपनी बात रखी।

क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव श्री राजकुमार अग्रवाल जी ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि हम कार्यशाला में सीखने का संकल्प लेकर आए हैं तो बहुत कुछ सीखकर जाएंगे।  उन्होंने कहा कि मात्र सदस्यता वृद्धि ही भारत विकास परिषद का लक्ष्य नहीं है, सदस्यता के साथ-साथ प्रकल्प भी बढ़ें, प्रकल्पों की गुणवत्ता भी बढ़े, हम बड़े लक्ष्य लें, रचनात्मक कार्य करेंगे तो नतीजे सकारात्मक आएंगे।

भारत विकास परिषद, केशव शाखा को हरियाणा पश्चिम प्रांत द्वारा प्रांतीय कार्यशाला में विशेष सम्मान के तहत प्रशस्ति पत्र प्रदत्त किया गया।


Posted On : 04 Jul, 2022