आदमपुर में विकास के लिए प्रयास निरंतर जारी -कुलदीप बिश्नोई

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : विधायक कुलदीप बिश्नोई ने आज हांसी, आदमपुर, नलवा सहित हिसार लोकसभा के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया तथा लोगों के सुख-दुख में शिरकत की। उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करके जनसमस्याएं दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गंगवा में सीवरेज हाल जहरीली गैस से हुई किसानों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकार परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि आदमपुर हलके में विकास कार्यों के लिए प्रयास निरंतर जारी हैं। संबंधित विभाग के मंत्रियों एवं अधिकारियों से निरंतर संपर्क करके विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए वे दृढ़संकल्प हैं। उन्होंने बताया कि बालसमंद गौशाला के शैड के लिए लगभग 24 लाख 11 हजार रूपए का टेडर जारी हो चुका है, सदलपुर में फुटबाल मैदान की चारदिवारी निर्माण के 9 लाख 99 हजार रूपए का टेंडर जारी हो चुका है, सीसवाल में मुख्य सड़क निर्माण के लिए 41 लाख रूपए, असरावा में गवर्नमेंट स्कूल में लाईबे्ररी भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए का टेंडर जारी हो चुका है। इसके अलावा मंडी आदमपुर, आदमपुर गांव, कालीरावण, कोहली, ढाणी मोहबतपुर, भाणा, चौधरीवाली में पंाच-पांच रूपए की लागत से गौशाला के शैड का निर्माण हो चुका है। आदमपुर नीम अड्डा से खैरमपुर, सारंगपुर रोड़ तक 1 करोड़ से 18 लाख रूपए की लागत से मुख्य सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है।
इसके अलावा हलके में ढेड़ करोड़ रूपए की लागत खेतों में खालों का निर्माण, सदलपुर में पांच लाख रूपए के एससी चौपाल के भवन निर्माण, ढाणी मोहब्तपुर में पांच लाख रूपए की लागत से एससी चौपाल का निर्माण, ढाणी सीसवाल में पांच लाख रूपए की लागत से बावरिया धर्मशाला का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा हलके के अंतर्गत आने वाले ज्यादातर गांवों में टूटी सड़कों के पुन: निर्माण, ढाणियों में बिजली कनैक्शन, गांवों में स्कूलों को अपग्रेड करवाने सहित पीने के स्वच्छ पेयजल के लिए कार्य हो रहे हैं और जिन स्थानों पर ये कार्य शुरू नहीं हुए हैं, उनको शुरू करवाने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। इस दौरान रणधीर पनिहार, बलदेव खोखर, नरेश जांगड़ा लाडवा, जयवीर गिल, विनोद ऐलावादी, गोविंद मूंदड़ा, राजेश काबरेल आदि उपस्थित थे।


Posted On : 04 Jul, 2022