हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि सेन वंश एक प्राचीन भारतीय राजवंश का नाम है। इस समाज से संत सेन महाराज व अन्य महानुभावों ने सत्य, अहिंसा और प्रेम का संदेश समाज को दिया। आधुनिक राष्ट्र निर्माण में भी सेन समाज का अहम योगदान रहा है। गांव सीसवाल की श्री सेन चौपाल में आयोजित अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने विकास कार्यो के लिए समाज को 11 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सामाजिक समरसता के सिद्धांत पर चलते हुए सर्व समाज को आगे बढ़ने के समान अवसर उपलब्ध करवा रही है। सबका साथ व सबका विकास तथा अंत्योदय की मंशा से सरकार ने ऐसी व्यवस्था कायम की है, जिसमें कोई किसी दूसरे का हक़ नहीं छीन सकता। इस व्यवस्था में वास्तविक जरूरतमन्दों को सरकार की योजनाओं का लाभ स्वतः ही मिलेगा। डिप्टी स्पीकर ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर सक्षम बनाए क्योंकि अब वही समाज आगे बढ़ेगा जो शिक्षित और काबिल होगा। पारदर्शी भर्ती प्रकिया से वंचित वर्गों के अनगिनत बच्चे सरकार के उच्च पदों पर आसीन हुए हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर गुलजारी सेन, पालाराम सेन, मोहिन्द्र सेन, छोटूराम सेन, धर्मपाल सेन ने समाज की ओर से पगड़ी पहनाकर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, सरपंच घीसा राम, मोमन राम सैनी, सुभाष गंगवा, राजेश राजलीवाल, ईश्वर सेन, राधेश्याम सेन, ओमप्रकाश, राजेश, पूर्व सरपंच अमर सिंह, मोहर सिंह भाटी, राजेशकुमार, रोहताश सैनी, ईश्वर सिंह सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Posted On : 04 July, 2022