मलेरिया व डेंगू से बचने के लिए सावधानी बरते नागरिक : डॉ सुभाष खतरेजा

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  बारिश के मौसम में पानी  इकठ्ठा  होने के कारण मच्छरों के पनपने की आशंका बनी रहती है। मच्छरों के कारण डेंगू एवं मलेरिया फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है।
यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं मलेरिया विभाग के प्रभारी डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि अचानक तेज सिर दर्द व बुखार का होना, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, जी-मिचलाना एवं उल्टी आना, गंभीर मामलों में मुंह, मसूड़ों से खून आना, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, जोकि आँखों को घुमाने से बढ़ता है, तथा त्वचा पर चकत्ते उभरना डेंगू की बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति में मलेरिया व डेंगू के लक्षण नजर आते हैं तो वे तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच अवश्य करवाए।
उन्होंने बताया कि मलेरिया व डेंगू से बचने के लिए पानी की टंकियों व हौदियों के ढक्कन हमेशा बंद रखें, घरों के आसपास पानी इकट्ठा  न होने दें, सप्ताह में एक बार कूलर को खाली करके अवश्य सुखायें, यदि कूलर खाली न हो सके तो उसमें एक बड़ा चम्मच टेमिफोस/डीजल व पेट्रोल डालें। टूटे-फूटे बर्तन, टायर इत्यादि खुले में न रखें, इनमें बरसात का पानी इकट्ठा  रहने पर मच्छर पैदा होने का खतरा बना रहता है।


Posted On : 04 July, 2022