जल संरक्षण, संवर्धन एवं प्रबंधन के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता सुनिश्चित करें अधिकारी : केंद्रीय नोडल अधिकारी

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : जल शक्ति अभियान के केंद्रीय नोडल अधिकारी तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय के निदेशक राकेश कुमार मीणा (आईओएफएस) ने जिले के विभिन्न गांवों में अभियान के तहत करवाए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को पूरी निष्ठा एवं लग्न के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
वे शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में जल शक्ति अभियान से जुड़े संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न गांवों में योजनाबद्ध ढंग से कार्य करवाए जा रहे हैं। जल शक्ति अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करें। इस अभियान के तहत सभी विभागों के अधिकारी जल संरक्षण, संवर्धन एवं प्रबंधन के तहत किए जाने वाले कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न गांवों में जोहड़ो/तालाबों का सौंदर्यीकरण, मनरेगा के कार्य, पौधारोपण सहित विभिन्न कार्यों का जायजा लिया।
तकनीकी अधिकारी बिन्दु जे विज (सीजीडब्ल्यूबी) ने भी जल शक्ति अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में दिशा-निर्देश दिए। जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल ने बताया कि आने वाली पीढ़ी के लिए जल का संरक्षण करना बहुत जरूरी है, इसके लिए लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करना होगा। उन्होंने अमृत सरोवर योजना के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के तहत करवाए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभाग के द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया।
इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ज्योति मित्तल, कीर्ति सिरोही वाल, बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता एसएस राय, कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार त्यागी, रजनीश कुमार, प्रवीन गुप्ता, एचएयू के वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार, जिला बागवानी अधिकारी सुरेंद्र सिहाग, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी मुकेश शर्मा, जिला वन अधिकारी पवन कुमार, नरेंद्र कुमार, एबीपीओ बरवाला परियोजना अधिकारी पूजा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।



Posted On : 04 July, 2022