शहर में अपराध व नशाखोरी नहीं हो रही कम, मंत्री व मेयर पद छोड़ें : मनोज राठी

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : युवकों ने टैक्सी चालकों पर किया हमला, पुलिस ने चालकों पर ही दर्ज कर दिया केस , टैक्सी चालकों ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया
       आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी ने कहा है कि हिसार शहर में इन दिनों अपराध व नशाखोरी चरम सीमा पर है। पुलिस के लाख दावों के बावजूद अपराध व नशाखोरी कम नहीं हो रही है, जिससे आशंका उठती है कि कहीं न कहीं अपराधियों व नशा तस्करों को सरकारी स्तर पर संरक्षण प्राप्त है।
मनोज राठी लघु सचिवालय के समक्ष टैैक्सी चालकों के साथ किए गए प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि गत 25 जून शाम को लगभग पांच बजे बनिया नाम का टैक्सी चालक 5—6 अन्य चालकों के साथ चाय पी रहा था। इसी दौरान दो युवक आए और आते ही चालक बनिया पर किसी नुकीली वस्तु से हमला करने का प्रयास किया और 600 रुपये मांगे। जब उसने पैसे नहीं दिए तो आरोपियों ने उससे पैसे छीनने का प्रयास किया। इस दौरान शोर मचाने पर आसपास के अन्य लोग भी एकत्रित हो गए और जिन्होंने उन दोनों को पकड़ लिया और डायल 112 पर सूचना दे दी। सूचना के बाद पुलिस आई और उन दोनों को बैठाकर ले गई परंतु 20 मिनट बाद ही एक युवक को छोड़ दिया।
मनोज राठी ने आरोप लगाया कि कुछ देर बाद एक युवक अपनी मां व अन्य के साथ वापिस वहीं पर आ गया और गाली—गलौच करने लगा। आरोपियों ने टैक्सी चालकों पर ही झूठा केस दर्ज करवा दिया। मनोज राठी व टैक्सी चालकों ने पुलिस अधिकारियों से मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच करके उन पर की गई एफआईआर रद्द की जाए और हमला करने वाले युवकों पर केस दर्ज किया जाए। मनोज राठी ने कहा कि जनता को मूलभूूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना, अपराध पर रोक लगाकर भयमुक्त माहौल प्रदान करना तथा नशाखोरी पर रोक लगाना शहर के मंत्री व मेयर की जिम्मेवारी है। उन्हें या तो कड़ाई से अपराध व नशाखोरी पर रोक लगानी चाहिए या फिर इसकी विफलता के लिए नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए। इस अवसर पर मुकेश ठाकुर, राजपाल, राजू, बलबीर सिंह, रविन्द्र, रामसिंह, महाबीर, शमशेर सिंह, कालिया, राजकुमार व अजय सिंह अनेक टैक्सी चालक उपस्थित थे।


Posted On : 01 July, 2022