ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : पंजाब नेशनल बैंक के गंगवा स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। पीएनबी के अग्रणी जिला प्रबंधक विजय कुमार इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे।
शुभारंभ अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक ने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे पूरी मेहनत व लगन से अपना प्रशिक्षण पूरा करें। प्रशिक्षण उपरांत सभी अपना स्वयं का रोजगार शुरू करके आत्मनिर्भर बनें व दूसरों को भी रोजगार के अवसर प्रदान करें। प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग, सॉफ्ट टॉयज मेकिंग, अचार पापड़ मेकिंग, जूट बैग मेकिंग आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किए जाएंगे। सभी इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र आरसेटी कार्यालय गांव गंगवा में जमा करवा सकते हैं।
इस मौके पर डीपीएम शिखा राणा, डीएफएम अमित कुमार सिंह, रोजगार कार्यालय के उप क्षेत्रीय अधिकारी योगेश्वर प्रसाद, बंसल, सागर सहित अनेक प्रतिनिधि एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।


Posted On : 01 July, 2022