हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : मुख्य सचिव संजीव कौशल ने प्रदेश में अवैध माइनिंग पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासनिक एवं खनन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
वे शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में वीसी के माध्यम से अधिकारियों को अवैध खनन एवं पर्यावरण से संबंधित जारी हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिला टास्क फोर्स की बैठक नियमित रूप से करने के साथ-साथ माइनिंग क्षेत्रों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहे। अवैध माइनिंग पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाए तथा जो भी व्यक्ति इसमें संलिप्त पाया जाता है, उसके विरूद्घ निर्धारित मापदंडों के अनुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि खनन विभाग द्वारा अवैध माइनिंग को लेकर जो प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई जाती है, पुलिस विभाग के अधिकारी इस पर तत्परता के साथ कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक, एएसपी पूजा वशिष्टï, जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।
Posted On : 02 July, 2022