एसडीएम ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी की वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना वैन के माध्यम से लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी

 हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : एसडीएम अश्वीर नैन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी की वैन को लघु सचिवालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एसडीएम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आपदाओं एवं विभिन्न प्रकार के रोगों के कारण प्रभावित होने वाली फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत ऋणी एवं गैर-ऋणी किसानों के लिए बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जो किसान अपनी फसल का बीमा नहीं करवाना चाहते हैं, वे संबंधित बैंक में जाकर इसकी रिपोर्ट करें। इसके अतिरिक्त किसान 29 जुलाई से पहले फसल बदलाव के बारे में भी सूचित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रिलायंस जनरल इंसोरेंस कंपनी की वैन के माध्यम से जिले के सभी खंडों के अंतर्गत आने वाले गांवों में जाकर कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा लोगों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ विनोद कुमार फोगाट ने बताया कि 1 से 7 जुलाई तक फसल बीमा सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान जिले के किसानों को विभाग के अधिकारियों द्वारा फसल बीमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधि राज शेखर, कृषि विभाग के तकनीकी अधिकारी नवीन राठी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।


Posted On : 02 July, 2022