हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : पहलवान बिजेंद्र सिंह के अभियान को सराहना व सहयोग की जरूरत : रोहताश कुमार
युवाओं को नशा कभी नहीं करना चाहिए। नशे की लत एक बार लग जाए तो पूरे घर को बर्बाद कर सकती है। इसलिए माता-पिता और स्कूल में अध्यापक विद्यार्थियों की गतिविधियों पर ध्यान रखना चाहिए तथा किसी छात्र के व्यवहार में अचानक बदलाव दिखाई देता है तो उस पर तत्काल निगरानी रखनी शुरू करनी चाहिए। यह बात अखिल भारतीय युवा जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने स्थानीय सैक्टर-14 स्थित एसएस-162, पॉकेट-सी में सैल्फ डिफेंस सोसायटी ऑफ हरियाणा द्वारा आयोजित सैल्फ डिफेंस शिविर में बतौर मुख्यअतिथि युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पहलवान बिजेंद्र सिंह ने वर्ष 2023 तक 100 शक्ति प्रदर्शन अभियान के तहत 36वां शक्ति प्रदर्शन किया, जिसके तहत अपने दांतों से बच्चों को झूला झुलाकर तथा दांतों से बच्चों को उठाकर दौड़ लगाई तथा युवाओं को नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया। इस मौके पर पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि नशा खत्म करने के लिए सिर्फ प्रशासन की कवायद पर्याप्त नहीं है, इस कार्य को मुकाम तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवाओं में व्यक्तित्व विकास होना जरूरी है। एक युवा को उचित शिक्षा, संस्कार, कार्यकुशलता मिलनी चाहिए। कोई युवा बुरे पथ पर चल रहा है तो उसका सुधार करना हम सबका कत्र्तव्य है। उन्होंने कहा कि नशे जैसी बुराई में संलिप्त होकर युवा स्वयं के साथ अपने परिवार को भी बर्बादी की कगार पर खड़ा कर देते है। इसीलिए युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताने एवं देशी खान-पान के जरिए स्वस्थ रहने के तरीके बताने के उद्देश्य से उन्होंने शति प्रदर्शन का अभियान शुरू किया है। इस मौके पर सैल्फ डिफेंस सोसायटी ऑफ हरियाणा के फाउंडर रोहताश कुमार ने कहा कि युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताने के उद्देश्य से पहलवान बिजेंद्र सिंह ने अनूठी मुहिम चलाई है, जिसके लिए सराहना व सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम युवाओं को नशे से दूर रखकर ही एक सभ्य समाज की संरचना कर सकते हैं। इस अवसर पर अनुजा, मीनाक्षी राणा, प्रियंका रानी, दीपक शर्मा, अमन सोनी, पायल सोनी, सुरजीत कौर, सतबीर सिंह देहरान, सुनीता, मीनाक्षी, पिंकी भी मौजूद रही।
Posted On : 01 July, 2022