सांसद ने मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत 11 व्यक्तियों को आर्थिक सहायता के आवेदन पत्रों को स्वीकृति दी

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : हिसार लोक सभा क्षेत्र से सांसद बृजेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता के लिए 11 व्यक्तियों के आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान की।
वे वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत गठित की गई कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस योजना के तहत विभिन्न प्रकार की 25 गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति इस योजना के तहत ईलाज खर्च के लिए आर्थिक सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं। संबंधित व्यक्तियों को सरल हरियाणा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के उपरांत बीमार व्यक्ति को उपचार के लिए सीएमओ द्वारा स्वीकृति के उपरांत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से संबंधित आने वाले आवेदन पत्रों पर प्राथमिकता के आधार पर तथा तत्परता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, ताकि बीमार व्यक्ति समय पर अपना ईलाज करवा सकें।
नगराधीश विजया मलिक ने योजना के तहत आए हुए आवेदन पत्रों के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति को अपने आवेदन पत्र के साथ जिस अस्पताल में ईलाज चल रहा है, उसकी रिपोर्ट, सिविल सर्जन रिपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करने होंगे।
बैठक में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) डीपी वत्स, मेयर गौतम सरदाना, जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल, सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Posted On : 01 July, 2022