सांसद ने विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मे अधिकारियों को योजनाओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सुचारू ढंग से करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हिसार प्रदेश का एकमात्र जिला है, जिसमें गत वित्त वर्ष के दौरान दिशा कमेटी की चारों बैठकें आयोजित की गई। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को बधाई दी।
वे वीरवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में राज्य सभा सांसद (लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त) डीपी वत्स, नगर निगम आयुक्त राहुल हुड्डा, मेयर गौतम सरदाना तथा जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल अभाव वाले गांवों एंव ढाणियों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त पेयजल की उपलब्धता एवं परीक्षण के लिए उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से निगरानी रखने की हिदायत दी। उन्होंने गांवों बिठमड़ा का जलघर एवं जोहड़ साथ-साथ होने के कारण बारिश के मौसम में होने वाले जलभराव के दृष्टिगत महा-ग्राम योजना के तहत भूमि चिन्हित करके नया जलघर बनाने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत जिले में बनाए गए विभिन्न सडक़ मार्गों का निरीक्षण हेतू एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिए हैं। एकीकृत वाटर शैड प्रबंधन कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न 14 गांवों स्याहड़वा, तलवंडी रुक्का, तलवंडी बादशाहपुर, मोहब्बतपुर, मोड़ाखेड़ा, सीसवाल, मात्रश्याम, न्योली कलां व  खुर्द, शाहपुर, मिगनी खेडा, जाखोद खेड़ा, मल्लापुर तथा काजला में ग्राम पंचायतों की अवश्यकताओं को मद्घेनजर रखते हुए करवाए जाने वाले विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। गौरतलब है कि इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जल एवं भूमि संरक्षण से संबंधित कार्यों को संपन्न करवाया जाता है। उन्होंने दिशा कमेटी के एजेंडे में एनएचएआई, रेलवे, बीएसएनएल सहित केंद्र सरकार के विभागों को पहले रखने एवं अन्य त्रुटियों को भी ठीक करने की हिदायत दी।
लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स ने भी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना  (ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, एनआरएलएम, स्वच्छ भारत मिशन, लोकल एरिया डेवलपमेंट स्कीम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, नेशनल हेल्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे-मील योजना, एनएचआईए, रेलवे तथा टेलीकॉम सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में नगराधीश विजया मलिक, हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन, हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, जिलापरिषद सीईओ प्रीतपाल, सीमा गैबीपुर, सरोज सिहाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Posted On : 02 July, 2022