हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जहाजपुल हिसार के विद्यार्थियों ने "हिसार दर्शन" के तहत आज अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा का भ्रमण किया। इस भ्रमण में सीनियर सेकेंडरी के 80 विद्यार्थियों ने मेडिकल के क्षेत्र में मौजूद करियर विकल्पों पर जानकारी एकत्रित की और कॉलेज की फैकल्टी से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
अपने इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने स्टेट आर्ट बिल्डिंग ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस में फिजियोथैरेपी में करियर ऑप्शंस को लेकर मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्हें फिजियोथैरेपी के विभिन्न विषयों और विकल्पों पर चर्चा करते हुए डॉ शालू और डॉ रजनीश ने व्यायाम के फायदे और फिजियोथेरेपी के जरिए की जाने वाले इलाकों की जानकारी दी साथ ही पैरामेडिकल के विभिन्न कोर्सेज में दाखिले को लेकर भी जानकारी साझा की। वहीं नर्सिंग में करियर ऑप्शंस को लेकर हरियाणा की बेस्ट स्टिमुलेशन लैब्स में असिस्टेंट प्रोफेसर भावना तंवर द्वारा विभिन्न जानकारी दी गई और वर्किंग मॉडल्स पर छात्राओं को एएनएम, जीएनएम और नर्स के विभिन्न दायित्व को समझाया गया।
इसके बाद पैथोलॉजी लैब में म्यूजियम देखा और मानव शरीर के विभिन्न अंगों को लेकर विद्यार्थियों ने विभिन्न जानकारी एकत्रित की।
इस दौरान कॉलेज के हरे भरे कैंपस में विद्यार्थी मौज मस्ती करते और सेल्फी लेते नजर आए तो वहीं छात्रों ने मेडिकल करियर के अलावा अन्य करियर ऑप्शंस पर भी उपस्थित डॉक्टर से जानकारी ली और मार्गदर्शन प्राप्त किया।
भ्रमण पर आए छात्र-छात्राओं ने बात करते हुए कहा कि वे मेडिकल क्षेत्र में कैरियर बनाकर जरूरतमंदों की सेवा करना चाहते हैं जिससे देश की प्रगति में वे अपना योगदान सुनिश्चित कर सकें। साथ ही कॉलेज कैंपस की तारीफ करते हुए बच्चों ने कहा कि उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है हरे-भरे और शांत वातावरण में पढ़ाई करने और बेहतरीन सुविधाओं के साथ शिक्षा ग्रहण करने के लिए यह कॉलेज बेहतरीन जगह है और वे भविष्य में इसी कॉलेज में आकर अपना सपना पूरा करना चाहते हैं।
Posted On : 30 June, 2022