कौशल रोजगार निगम भंग करके पीडब्ल्यूडी की तीनों विंगों में पक्की भर्तियां करे सरकार : गौतम

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन द्वारा घोषित आंदोलन की कड़ी में 1 जुलाई को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसी के तहत जिला हिसार के सैंकड़ों कर्मचारी एक जुलाई को प्रातः 10 बजे  जिला मुख्यालय पर पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे।
यह जानकारी देते हुए यूनियन के जिला प्रधान नरेश गौतम ने आज एक बयान जारी कर बताया कि पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाले जनस्वास्थ्य, भवन निर्माण एवं नहर विभाग में सेवानिवृति से खाली हुए हजारों पदों पर आउटसोर्सिंग कर्मचारी लंबे समय से कार्यरत हैं उन कर्मचारियों को रिक्त पदों पर पक्का करने की बजाय सरकार द्वारा कौशल विकास निगम पर जोड़ा जा रहा है जोकि सीधा सीधा विभागों का निजीकरण और बेरोजगार  युवाओं के जीवन से खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि संगठन मांग करता है की पॉलिसी बना कर उपरोक्त सभी प्रकार के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को रिक्त पदों पर नियमित किया जाए और नियमित किए जाने तक विभाग के रोल पर लेकर माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार समान काम के बदले समान वेतनमान दिया जाए।
जिला प्रधान नरेश गौतम व जिला सचिव अभेराम फौजी ने बताया कि तीनों विभागों के सेवा नियम जो कि विधान सभा मे पास हुए हैं, सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता द्वारा जानबूझ कर सेवा नियमों से छेड़छाड़ करके फील्ड कर्मचारियों के पदों को समायोजित करने एवं विभाग को सिकोड़ने की नाकाम कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सेवा नियमो में बदलाव करना प्रमुख अभियंता के अधिकार क्षेत्र में नही आता है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनस्वास्थ्य विभाग में कार्यरत तकनीकी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को तकनीकी वेतनमान देने में सरकार आनाकानी कर रही है जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।
जिला प्रधान नरेश गौतम ने बताया कि यूनियन की केंद्रीय कमेटी के निर्णय अनुसार यदि समय रहते सरकार द्वारा फील्ड कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति सकारात्मक रुख अपनाते हुए संगठन को वार्ता पर बुलाकर मांगों का समाधान नही किया गया तो 8 जुलाई को पूरे प्रदेश में कार्यरत तीनों विभागों के कर्मचारी पंचकूला स्थित मुख्यालयों पर कूच करते हूए सिंचाई और जनस्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अभियंता कार्यालयों का घेराव करेंगे। उन्होंने बताया कि आंदोलन के तीसरे चरण में 11 जुलाई  को लोक भवन एवं शाखा मार्ग के चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संगठन की हिसार में कार्यरत तमाम दसों ब्रांचों के पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक जलघर, नहर, सड़क पर कार्यरत कर्मचारियों से संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। संपर्क अभियान के दौरान कर्मचारियों में सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों को लेकर भारी नाराजगी देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि एक जुलाई के जिला मुख्यालय पर किए जाने वाले प्रदर्शन में सैंकड़ों कर्मचारी शामिल होकर सरकार की नीतिसटयों के प्रति अपना विरोध दर्ज किया गया।


Posted On : 30 June, 2022