हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता पहले की महंगाई की मार से दुखी है ऊपर से केंद्र सरकार ने जीएसटी के तहत अनेकों वस्तुओं पर टैक्सों में बढ़ोतरी करके एक ओर महंगाई का बम फोड़ने का काम किया है जबकि दही, शहद, लस्सी, पनीर, छाज, खुला आटा व चावल आदि वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी व होटलों के सभी आम कमरों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाकर खाने से लेकर रहने तक महंगा करके केंद्र सरकार ने आम जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया है जबकि रहने के लिए मकान बनाने पर ईंट बनाने के काम पर 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत जीएसटी करके रहने के लिए मकान बनाना भी बहुत महंगा हो गया है। इसी प्रकार जिन वस्तुओं पर जीएसटी 12 प्रतिशत था उसे बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि जिस पेट्रोल व डीजल पर टैक्स कम करके जीएसटी के दायरे में लाना था। जीएसटी परिषद की बैठक में उस पर कोई चर्चा ना करके देश की जनता के साथ सरकार ने धोखा दिया है जबकि लगातार देश की जनता महंगाई से झूज रही हैं।जनता को बड़ी भारी उम्मीद थी कि केंद्र सरकार महंगाई की मार से राहत देगी मगर केंद्र सरकार ने राहत देने की बजाए खाद्य व आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं में भारी-भरकम टैक्सों में बढ़ोतरी करके गरीब व्यक्तियों का मुंह का निवाला छीनने का काम किया है। बजरंग गर्ग ने कहा जबकि कपड़ें, चिन्नी, खाद्य, खेती में उपयोग आने वाली दवाई, बीज आदि वस्तुओं पर कभी टैक्स नहीं था, उस पर भी पहले 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया। जिन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत टैक्स था उन वस्तुओं पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगाकर जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। श्री गर्ग में केंद्र सरकार से अपील की है वह टैक्सों की बढ़ोतरी पर पूर्ण विचार करके खाद्य व आम उपयोग में आने वाली वस्तुएं, पेट्रोल व डीजल पर टैक्स की दरें कम करके जनता को राहत देनी चाहिए ताकि आम जनता जो लगातार महंगाई की मार झेल रही है उससे राहत मिल सके।
Posted On : 30 June, 2022