दलहन व तिलहन की फसलों पर दी जाएगी वित्तीय सहायता : उपमंडल कृषि अधिकारी

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राज्य सरकार द्वारा फसल विविधीकरण के अंतर्गत दलहन व तिलहन की फसलों को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है।
यह जानकारी देते हुए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के उपमंडल कृषि अधिकारी पवन ढींगडा ने बताया कि सरकार द्वारा दलहन व तिलहन की फसल लगाने वाले किसान को 4 हजार रुपये प्रति एकड़ वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। खरीफ 2022 के दौरान एक लाख एकड़ में दलहनी व तिलहनी फसलों को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए पहले किसान को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। उपमंडल कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं करवाया है, वे शीघ्र पंजीकरण करवा लें। सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि संबंधित योजनाओं का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।


Posted On : 30 June, 2022