हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों का चयन करने हेतू 1 जुलाई से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि अग्निवीर के तौर पर सशस्त्र बलों में युवाओं को सेवा करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। अग्निपथ योजना के तहत पूरे देश में मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी। अग्रिवीरों को सेवाकाल के दौरान आकर्षक मासिक वेतन और सेवा निधि पैकेज भी दिया जाएगा। अग्रिवीरों को स्थाई भर्ती के लिए आवेदन का शत-प्रतिशत अवसर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योग्यता और संगठनात्मक आवश्यकता के आधार पर, 4 वर्ष के बाद केंद्रीय, पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से 25 प्रतिशत अग्रिवीरों का चयन किया जाएगा। अग्निपथ योजना के तहत अनेकता में एकता पर आधारित राष्ट्रीय एकीकरण के लक्ष्य के साथ सभी क्षेत्रों की महिलाओं सहित युवाओं को समान अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि अग्निवीर के लिए 1 से 30 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा।
Posted On : 30 June, 2022